Friday, October 17, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

गांधी स्वच्छता पखवाड़ा में एलडीएम ने की साफ सफाई, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्रों को दिलाई शपथ

औरंगाबाद, बिहार।

गांधी स्वच्छता पखवाड़ा में साफ सफाई के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला अग्रणी बैंक पीएनबी के एलडीएम ने सड़क पर झाड़ू लगाकर इसका संदेश दिया है।

उन्होंने जिला मुख्यालय पर चल रहे ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर एलडीएम आनंद वर्धन ने स्वभाव और संस्कार थीम पर आधारित स्वच्छता पर जोर दिया। जहां संस्थान के पदाधिकारी रामानंदन कुमार, प्रशिक्षक अभिजीत कुमार सिंह सहित अन्य कर्मियों एवं प्रशिक्षार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों ने भी बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।

देखें वीडियो

गांधी पखवाड़ा पर आयोजन देखें वीडियो में विस्तृत
RSETI कैम्पस की सफाई करते छात्र (फोटो – राजेश रंजन )


कार्यक्रम के सम्बंध में एलडीएम आनंद वर्धन ने बताया गया कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाला स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता थीम पर जोर देता है। जो स्वच्छता को एक सामाजिक मूल्य के रूप में उजागर करता है और सार्वजनिक स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के लिए सामूहिक कार्रवाई को प्रोत्साहित करता है। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से घर और अपने पास- पड़ोस को साफ रखने की अपील की। उन्होंने विशेष रूप से बायोडिग्रेडेबल और नॉन बायोडिग्रेडेबल वस्तुओं के लिए कूड़ेदान का उचित उपयोग करने का सुझाव दिया।

RSETI कैम्पस के बाहर झाड़ू लगाकर स्वच्छता का सन्देश देते एलडीएम (फोटो – राजेश रंजन )

उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि यह हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में यह पहल देशभर में क्रांति का रूप ले चुकी है और हमें इसे हर घर तक पहुंचाने का संकल्प लेना चाहिए। संस्थान के पदाधिकारी रामानंदन कुमार एवं प्रशिक्षक अभिजीत कुमार सिंह ने अपने वक्तव्य में सफाई अभियान के प्रति युवाओं की प्रतिबद्धता की सराहना की। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को इस जिम्मेदारी को गंभीरता से लेना होगा, क्योंकि स्वच्छता के माध्यम से ही हम एक समृद्ध और सशक्त भारत का निर्माण कर सकते हैं।

RSETI कैम्पस की सफाई करते छात्र (फोटो – राजेश रंजन )

ज्ञात हो  कि अग्रणी बैंक पीएनबी की सहायता से शहर के ब्लॉक कैंपस ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण देकर स्वावलंबी बनाने की ट्रेनिंग दी जाती है। भारत सरकार, ग्रामीण विकास मंत्रालय के निर्देशों के तहत पंजाब नैशनल बैंक की सहायता से औरंगाबाद जिले में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कार्यरत है जिसमें किसी भी व्यक्ति को स्वरोजगार उन्मुखी प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क प्रदान किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला प्रशासन द्वारा स्वरोजगार के लिए इच्छुक लाभार्थियों को प्रशिक्षण दिलवाया जा रहा है। इस संस्थान में प्रशिक्षण कर बेरोजगार युवक अपना लघु उद्योग शुरू कर सकते हैं।

editor
editorhttps://hindexpressnews.com
हिन्दी की भाषाई शुद्धता को बरकरार रखते हुए क्षेत्रीय खबरों को आप तक पहुंचाने का एकमात्र जरिया है।

Popular Articles

error: Content is protected !!