दाउदनगर, औरंगाबाद, बिहार।
इंटरमीडिएट और मैट्रिक परीक्षा के फॉर्म भरने तथा 11 वीं कक्षा में नामांकन कराने को लेकर विद्यालयों में गहमा गहमी बढ़ गई है।
इंटरमीडिएट स्तर के स्कूलों में छात्र मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा का फॉर्म भरने के साथ-साथ 11 वीं कक्षा में नामांकन के लिये पहुंच रहे हैं तो वहीं कॉलेजों में इंटरमीडिएट का फॉर्म भरने के साथ-साथ 11 वीं कक्षा में नामांकन कराने के लिये छात्र छात्राएं पहुंच रहे हैं। जिस कारण विद्यालय में काफी भीड़ देखने को मिल रही है।
बढ़ती भीड़ और कोरोना संकट को देखते हुए राष्ट्रीय इंटरमीडिएट विद्यालय के शिक्षक अंबुज कुमार ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव को पत्र भेजकर 11 वीं कक्षा में नामांकन की तिथि को विस्तारित करने की मांग की है।