Monday, July 7, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

बारुण खैरा में दुगोला कार्यक्रम में चली गोली, जिला राजद प्रधान महासचिव अनिल टाइगर के भाई को आंख में लगी गोली, स्थिति गंभीर

औरंगाबाद, बिहार।

जिले के बारुण थाना क्षेत्र के खैरा ग्राम में हो रहे चैता दुगोला कार्यक्रम में गोली चलने का मामला प्रकाश में आया है। गोली लगने से एक व्यक्ति को घायल होने की सूचना है। घायल व्यक्ति का इलाज पटना के आईजीएमएस अस्पताल में चल रहा है।

क्या है मामला

बताया जाता है कि बारुण थाना क्षेत्र के खैरा ग्राम में शुक्रवार की रात्रि दुगोला चैता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम का आयोजन बर्डी खुर्द पंचायत के पूर्व मुखिया लक्ष्मण सिंह यादव द्वारा कराया गया था। कार्यक्रम के दौरान रह रह कर हर्ष फायरिंग भी की जा रही थी।
सूत्रों के अनुसार गांव के ही उमेश यादव का पुत्र प्रिंस कुमार द्वारा हर्ष फायरिंग के दौरान चलाई गई एक गोली चंद्र बिगहा निवासी कामता यादव के आंख में लग गई। गोली लगने के बाद भगदड़ की स्थिति मच गई । आनन-फानन में कामता यादव को जमुहार मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्हें आईजीएमएस पटना में रेफर कर दिया गया।

बारुण खैरा में आयोजित चैता दुगोला कार्यक्रम का मंच (फ़ोटो हिन्द एक्सप्रेस न्यूज़(

मंच पर मौजूद थे वीआईपी और नेता

दुगोला के मंच पर गोह विधायक भीम कुमार यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ कांति सिंह, लोजपा रामविलास के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ प्रकाश चंद्रा, भाजपा नेता पूर्व विधायक सत्यनारायण यादव समेत कई अन्य वीआईपी मौजूद थे।

बालू खनन माफिया का लगा था जमघट

चैता दुगोला के दौरान बालू के अवैध अवैध कारोबार करने वाले दबंगों का जमावड़ा लगा हुआ था। जहां वे रुक रुक कर लगातार फायरिंग कर रहे थे। स्थानीय सूत्रों की माने तो प्रिंस कुमार पिता उमेश यादव नामक बालू ट्रक संचालक ने अवैध कट्टे से फायर किया था, जिसकी एक गोली कामता यादव के आंख में लग गई थी।

रात भर चली शराब पार्टी

पूर्व मुखिया लक्ष्मण यादव द्वारा आयोजित चैता दुगोला कार्यक्रम में दबंगों और बालू माफियाओं ने रात भर शराब के जाम से जाम टकराए। इस बात की गवाही कार्यक्रम स्थल पर बिखरे शराब की बोतलें और पाउच दे रहे थे। हालांकि घटना के बाद दूसरे दिन पूर्व मुखिया ने शराब की बोतलें हटवा दिया।

घायल व्यक्ति राजद जिला प्रधान महासचिव अनिल टाइगर के हैं भाई

गोली लगने से घायल कामता यादव के चचेरे भाई अनिल टाइगर औरंगाबाद जिला राजद के प्रधान महासचिव हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने एसपी कांतेश कुमार मिश्र से मांग की है कि दोषियों पर अतिशीघ्र कार्रवाई होनी चाहिए।

कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीण, दर्शक और बालू व्यापारी (फ़ोटो हिन्द एक्सप्रेस न्यूज़)

नहीं थी प्रशासनिक अनुमति

खैरा में पूर्व मुखिया लक्ष्मण यादव द्वारा कराए जा रहे दुगोला कार्यक्रम का प्रशासनिक स्तर पर अनुमति नहीं दी गई थी। यह भी बड़े ताज्जुब की बात है कि प्रशासनिक अनुमति नहीं होने के बावजूद भी यह कार्यक्रम संपन्न हुआ । और इतने सारे वीआईपी गेस्ट भी पहुंचे।

विवादों से पुराना नाता रहा है लक्ष्मण यादव का

बर्डी खुर्द पंचायत के पूर्व मुखिया लक्ष्मण यादव का विवादों से पुराना नाता रहा है। पिछले साल कोरोना महामारी एक्ट लागू होने के बावजूद दुगोला कार्यक्रम कराया गया था ।
इस पर उनके खिलाफ मामला भी दर्ज हुआ था।
यही नहीं अवैध बालू लोडिंग रोकने गई पुलिस पर हमला के मामले में भी नामजद अभियुक्त हैं। बारुण थाना में अग्निकांड मामले में भी लक्ष्मण यादव नामजद है। वहीं पिछले वर्ष पंचायत चुनाव में आचार संहिता के उल्लंघन करके वोटरों को लुभाने के लिए मछली भात की पार्टी देने के मामले में भी पुलिस ने लक्ष्मण यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।
और इस बार फिर बिना प्रशासनिक अनुमति के चैता दुगोला करवाया गया, जिसमें अवैध असलहे से लगातार हर्ष फायरिंग की गई। जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है।

editor
editorhttps://hindexpressnews.com
हिन्दी की भाषाई शुद्धता को बरकरार रखते हुए क्षेत्रीय खबरों को आप तक पहुंचाने का एकमात्र जरिया है।

Popular Articles

error: Content is protected !!