औरंगाबाद, बिहार।
अररिया जिले में कार्यरत दैनिक जागरण के पत्रकार विमल यादव की गोली मारकर हत्या मामले का औरंगाबाद प्रेस क्लब ने विरोध जताया है। पत्रकार इस घटना के विरोध में शहर के रमेश चौक पर इकट्ठा हुए, जहाँ उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद पत्रकारों ने मृत विमल यादव को दो मिनट मौन रहकर श्रद्धांजलि दी। प्रभारी जिलाध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह ने विमल यादव के हत्यारों को गिरफ्तार करने और कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की।

जिला मुख्यालय के रमेश चौक पर औरंगाबाद प्रेस क्लब के पत्रकारों ने इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया। इस दौरान पत्रकारों ने मृत पत्रकार विमल कुमार यादव के आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा। प्रभारी अध्यक्ष सुजीत सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सरकार से उनके परिजनों को मुआवजा और अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करने और फास्ट ट्रैक कोर्ट में स्पीडी ट्रायल करने की मांग की है।
- सुनार से ज़ेवर लेकर भागने का आरोपी गिरफ्तार, पत्नी को ज़ेवर दिखाने के बहाने सुनार से 6.5 लाख का ज़ेवर ले भागा था आरोपी
- शादी के 45 दिन बाद ही पत्नी ने करा दी थी प्रियांशु की हत्या, पुलिस का खुलासा, फूफा के साथ 15 साल से थे अवैध संबंध
- समाजवादी नेता मोहन सिंह यादव को पत्नीशोक, 3 जुलाई को श्रद्धांजलि सभा
- 17 वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए समाजवादी नेता पूर्व मंत्री स्वर्गीय रामविलास सिंह यादव
- मदनपुर व्यापार मंडल में किसानों को नहीं मिल रहा है खाद, दीवार पर लिखे महत्वपूर्ण मोबाइल नम्बर मिटाए गए
ज्ञात हो कि अररिया जिले में दैनिक जागरण के पत्रकार विमल कुमार यादव के जिले के रानीगंज स्थित निवास पर अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। शुक्रवार की सुबह-सुबह ही चार की संख्या में आए अपराधियों ने उनसे दरवाजा खुलवाया और बाहर निकलते ही गोलीबारी शुरू कर दी। इस घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। बताया जाता है कि वह अपने छोटे भाई की हत्या के मामले में एकमात्र गवाह थे जिसकी गवाही अगले सप्ताह होने वाली थी।
इस दौरान आज तक के अभिनेष कुमार सिंह उर्फ बुलबुल सिंह, न्यूज इंडिया के दीनानाथ मौआर, प्रभात खबर जिला ब्यूरो सुजीत सिंह,
दैनिक जागरण जिला रिपोर्टर मनीष कुमार तिवारी, हिंदुस्तान से सुबोध सिंह, रिपब्लिक भारत से आकाश कुमार, इंडिया न्यूज से धीरेंद्र कुमार पांडेय, राष्ट्रीय सहारा से गणेश प्रसाद, प्रभात खबर से सुधीर सिन्हा, आदित्य सिंह, कपिल कुमार , विपुल सिंह, सूरज कुमार, रमाकांत सिंह, समेत दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।