औरंगाबाद, बिहार।
युवा जदयू के बिहार प्रदेश महासचिव रंधीर सिंह ने नवरात्र के शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत राजपुर में दुर्गा पूजा समारोह का उद्घाटन किया। इसके लिए राजपुर ग्राम वासियों ने का उन्होंने धन्यवाद दिया।
इस दौरान लोगों को सम्बोधित करते हुए रंधीर सिंह ने कहा कि शिक्षा एक ऐसा हथियार है जो पा ले वह दहाड़ता है। वे चाहते हैं नबीनगर विधानसभा के हर एक पंचायत में नि:शुल्क कम्प्यूटर सेंटर खुले जो की हर गरीब के बच्चे कंप्यूटर की शिक्षा प्राप्त कर सकें और आज के डिजिटल युग में आगे बढ़े। अपने देश और अपने बिहार का नाम रोशन करें।

राजपुर पंचायत के मुखिया काली सिंह से निवेदन किया कि एक मुखिया चाहे तो अपने पंचायत को स्वर्ग बना सकता है वह एक मुखिया ही कर सकता है ।
उन्होंने आग्रह किया कि वह ऐसा जरूर करें। राजपुर पंचायत वासियों ने उन्हें दूसरी बार मौका दिया है । उन्होंने वहां उपस्थित राजपूर पंचायत वासियों बिहार वासियों देशवासियों को दुर्गा पूजा की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य ओम प्रकाश जी, ग्राम पंचायत मुखिया काली सिंह, पंचायत समिति रविंद्र सिंह, दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष छोटू सिंह, कोषाध्यक्ष बिट्टू सिंह, सचिव अनिकेत सिंह, उप कोषाध्यक्ष पवन सिंह, उप सचिव धीरज सिंह, राहुल सिंह, पंकज सिंह समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे।