Tuesday, July 8, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

भूत- प्रेत, ओझा-गुनी के चक्कर में कुल्हाड़ी मारकर पति पत्नि की हत्या, दो गिरफ्तार

अनिल कुमार

औरंगाबाद, बिहार।

देखें वीडियो-

भूत-प्रेत और ओझा डायन के नाम पर आज भी बिहार में हत्याएं हो रही है। औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के जमुआईन ग्राम में टोना टोटका के संदेह में बुजुर्ग पति-पत्नी की टांगी से काटकर ग्रामीणों ने हत्या कर दी है।

ग्रामीणों ने बताया कि भूत-प्रेत के चक्कर में बुधवार की सुबह धारदार हथियार से काटकर पति-पत्नी की हत्या कर दी गयी है। घटना मदनपुर थाना क्षेत्र के जमुआईन टोले कॉलोनी पर की है।मृतक की पहचान जमुआईन टोले कॉलोनी पर निवासी फ़कीरा रिकियासन (60 वर्ष) और उसकी पत्नी पनवा देवी (55वर्ष) के रूप में की गई है।

पहले से था विवाद

मृतक फकीरा और उसकी पत्नी का विवाद गांव के ही लालमोहन भुइयां के साथ कई वर्षों से चल रहा था। लालमोहन भुइयां के बेटे संजय भुइयां की मौत तकरीबन चार से पांच महीने पूर्व किसी अज्ञात बीमारी से हो गयी थी।
इसके बाद लालमोहन भुइयां व उसके परिवार वाले फ़कीरा रिकियासन एवं उसकी पत्नी पर आरोप लगाता था कि,ये दोनों ओझा और डायन है। यही दोनो मिलकर उसके बेटे को जादू टोना करके मारे हैं। मृतक फ़कीरा भुइयां विकलांग था और वो अपने घर मे ही खाट पर हमेशा सोये रहता था।
मृतक के पतोहू शैम्पूला देवी ने बताया कि मंगलवार की रात्रि लालमोहन भुइयां,उसका बेटा विजय भुइयां,पत्नी अशरफी देवी व अन्य लोग उसके घर पहुंचे और उसके सास व ससुर पर डायन ओझा का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज करने के साथ ही जान मारने की धमकी देने लगे।
शराब पिये थे आरोपी

बिहार में शराबबंदी है फिर भी आरोपी शराब के नशे में धुत थे। मृतक की बहू ने बताया कि
बुधवार की सुबह लगभग पांच बजे जब परिवार के लोग सोये हुए थे तभी लालमोहन भुइयां,तपेश्वर भुइयां,विजय भुइयां,बाबूलाल भुइयां,राजेश भुइयां,अरुण भुइयां,अशरफी देवी उसके घर के पीछे से गाली-गलौज करते हुए उसके घर मे घुस गए और खाट पर सो रहे उसके ससुर फ़कीरा रिकियासन को गड़ासा से काटकर हत्या कर दी।
उसकी सास पनवा देवी घर के पीछे से शौच कर आ रही थी तभी वे लोग उसे भी पकड़कर गड़ासा से वार करने लगे।जब वो चिल्लाने लगी तो आरोपी उसे भी पकड़ने के लिए दौड़े लेकिन वो चिल्लाते हुए गांव में भाग गई। आरोपी उसके सास-ससुर की हत्या कर गाली-गलौज करते हुए और धमकी देते हुए फरार हो गए।
घटना की सूचना मदनपुर थाने को मिलते ही पुलिस निरीक्षक विजय कुमार सिंह,थानाध्यक्ष आनंद कुमार गुप्ता,एसआई नरेंद्र प्रसाद,कन्हैया कुमार आदि दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया।

इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया। इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर सदर एसडीपीओ अनूप कुमार पहुंचे और घटना का जायजा लिया। एसडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि,भूत-प्रेत के चक्कर मे पति-पत्नी की हत्या हुई है। इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की जा रही है। जो भी इसमें संलिप्त हैं उन्हें बख्शा नही जाएगा। उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाई की जायेगी।

इधर घटना के बाद गांव में दशहत का माहौल है। मृतक पति-पत्नी के दो बेटे और तीन बेटियां हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों के जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

editor
editorhttps://hindexpressnews.com
हिन्दी की भाषाई शुद्धता को बरकरार रखते हुए क्षेत्रीय खबरों को आप तक पहुंचाने का एकमात्र जरिया है।

Popular Articles

error: Content is protected !!