औरंगाबाद, बिहार।
जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव में पति पत्नी का आपसी विवाद इस कदर बढ़ गया कि दोनों ने जहर खा ली। जिससे पति की मौत हो गई, वहीं पत्नी जिंदगी और मौत से जूझ रही है।
जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव में महाशिवरात्रि के दिन ही पति और पत्नी द्वारा जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। इस जहरखुरानी में पति की मौत हो गई है जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल है। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद ले गए। जहां इलाज के क्रम में पति की मौत हो गई। जबकि पत्नी का इलाज अभी भी जारी है।
- सुनार से ज़ेवर लेकर भागने का आरोपी गिरफ्तार, पत्नी को ज़ेवर दिखाने के बहाने सुनार से 6.5 लाख का ज़ेवर ले भागा था आरोपी
- शादी के 45 दिन बाद ही पत्नी ने करा दी थी प्रियांशु की हत्या, पुलिस का खुलासा, फूफा के साथ 15 साल से थे अवैध संबंध
- समाजवादी नेता मोहन सिंह यादव को पत्नीशोक, 3 जुलाई को श्रद्धांजलि सभा
- 17 वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए समाजवादी नेता पूर्व मंत्री स्वर्गीय रामविलास सिंह यादव
- मदनपुर व्यापार मंडल में किसानों को नहीं मिल रहा है खाद, दीवार पर लिखे महत्वपूर्ण मोबाइल नम्बर मिटाए गए
परिजनों ने बताया कि जालम पासवान का पुत्र रौशन कुमार पासवान सुबह में बाजार से सब्जी खरीद कर घर ले गया था। इसी बीच किसी बात को लेकर पति- पत्नी में विवाद शुरू हो गई। इसी बीच गुस्से में आकर पत्नी रेशम देवी ने जहर खा ली।

पत्नी को जहर खाने से पति घबरा गया और इसी बीच वह भी जहर का सेवन कर लिया।
जब इस बात की जानकारी गांव वालों को लगी तो उन्होंने इलाज के लिए तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के क्रम में पति रौशन कुमार पासवान की मौत हो गई। जबकि पत्नी रेशम देवी की हालत नाजुक बनी हुई है।
घटना की सूचना पर नगर थाना के दारोगा जितेंद्र कुमार पहुंचे। दरोगा जितेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।