औरंगाबाद, बिहार।
जिले के नेशनल हाईवे 139 पर दुमुहान करकटा के समीप बुधवार की दोपहर बाइक से जा रहे पति पत्नी को अनियंत्रित पिकअप ने टक्कर मार दी। सड़क हादसे में पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में इलाज के रेफर के दौरान पत्नी की मौत हो गई।

पीड़ित की पहचान अम्बा के मछली मार्केट स्थित निवासी बिंदेश्वरी शर्मा के पुत्र शंकर शर्मा एवं उनकी पत्नी श्वेता देवी के रूप में की गई है।
प्राप्त जानकारी अनुसार दोनो पति पत्नी बाइक पर सवार होकर औरंगाबाद कोई काम से आ रहे थे। तभी नेशनल हाइवे 139 पर दुमुहान करकटा गांव के समीप सामने से आ रहै तेज रफ्तार पिकअप ने दोनो को रौंद दिया। घटना के बाद दोनों पति पत्नी सड़क किनारे बेहोशी की हालत में पड़े रहे।
तभी रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने जब सड़क किनारे दोनो को बेहोशी की हालत में पड़ा देखा तो स्थानीय रिसियप थाना को सूचना दी। रिसियप थाने के प्रभारी ब्रजेश यादव ने बताया कि घटना के बाद दल बल के साथ पहुची पुलिस घायलों को सड़क से उठाकर अस्पताल पहुंचाई। जहां इलाज के दौरान गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। जहां जाने के क्रम में पत्नी की मौत हो गई।
हादसे में शंकर शर्मा का पैर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त एवं सिर में गंभीर चोट लगने के कारण हालत काफी ज्यादा चिंताजनक है। जबकि पत्नी श्वेता का सिर में गंभीर चोट लगने के कारण हालत खराब थी, जिन्हें रेफर के बाद रास्ते में ही मौत हो गई।