औरंगाबाद, बिहार।
जिले के मदनपुर प्रखंड के पिरथु पंचायत के तेतरिया गांव में श्री विश्वनाथ मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा सह रूद्र महायज्ञ को लेकर गुरुवार को श्रद्धालुओं ने भव्य कलश शोभायात्रा निकाली. आचार्य ब्राह्मणों ने अहले सुबह से ही विधि विधान के साथ कलश पूजन करा कलश यात्रा का शुभारंभ कराया. बैंड बाजे घोड़ा ओम नमः शिवाय हर हर महादेव के जयकारे एवं शिव भजन व कीर्तन के साथ मंदिर प्रांगण से निकली शोभायात्रा पूरे गांव में भ्रमण के बाद मुरली पहाड़ स्थित तालाब पहुंची जहां से श्रद्धालु अपने कलश में जल भरकर मंदिर परिसर पहुंचे. आचार्य शिव कुमार पांडे बीकू पांडे अभिमन्यु पांडे सहित अन्य परिजनों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश को स्थापित कराया आचार्य शिव कुमार पांडे ने बताया कि शुक्रवार को पचांग पूजन शनिवार को अधिवास रविवार को नगर भ्रमण एवं सोमवार को शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा रुद्राभिषेक एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा इस पांच दिवसीय धार्मिक आयोजन से क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया है कार्यक्रम में लव सिंह राकेश सिंह अभय सिंह पंचम सिंह लड्डू सिंह मनोज सिंह बलवंत सिंह अमित उर्फ गांधीजी रोशन सिंह पैक्स अध्यक्ष हरेंद्र सिंह मिथिलेश सिंह सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे