Thursday, October 16, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

औरंगाबाद में बॉम्बे बाज़ार शॉपिंग मॉल का भव्य उद्घाटन, शहर की खूबसूरती में जुड़ा एक नया आयाम


औरंगाबाद, बिहार।

    बिहार में शॉपिंग मॉल के क्षेत्र में एक नई पहचान देने वाले शॉपिंग मॉल बॉम्बे बाज़ार का औरंगाबाद शहर में बुधवार को भव्य शुभारम्भ किया गया। यह शॉपिंग मॉल शहर के महराजगंज रोड में अनपूर्णा कॉम्प्लेक्स में स्थित है।
उद्घाटन समारोह के आयोजन को शहर के गणमान्य नागरिकों और सैकड़ों लोगों की उपस्थिति ने विशेष बना दिया। मुख्य अतिथियों में हाजी अलीमुद्दीन, मोहम्मद शिब्बू, रोशन कुमार शर्मा, मातादीन पटनिया, उज्वल कुमार शर्मा, फिरोज खान, इंतखाब आलम, संतोष कुमार, तारिका शर्मा और सरोज कुमार पांडे ने फीता काटकर मॉल का विधिवत उद्घाटन किया।

बॉम्बे बाजार मॉल का उद्घाटन करते हुए अतिथि (फोटो- राजेश रंजन यादव)


अतिथियों ने कहा कि बॉम्बे बाज़ार अब औरंगाबाद में बड़े मेट्रो शहरों जैसी आधुनिक सुविधाएं लेकर आया है। मॉल का आकर्षक लुक और हर वर्ग के ग्राहकों के लिए उपलब्ध उत्पाद इसे शहर का प्रमुख आकर्षण बना रहे हैं।

बॉम्बे बाजार के उद्घाटन बाद अतिथियों का किया गया स्वागत( फोटो- राजेश रंजन यादव)

प्रबंधक इंतखाब आलम ने बताया कि इस मॉल की स्थापना ग्राहकों की मांग को ध्यान में रखकर की गई है। यहां एक ही छत के नीचे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी के लिए उच्च गुणवत्ता के वस्त्र, घरेलू उपयोग की सामग्री, खिलौने और अन्य आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध हैं।पुरुषों के लिए ब्रांडेड रेडीमेड कपड़ों की विस्तृत श्रृंखला, महिलाओं के लिए साड़ी, सूट, कुर्ती, लहंगा और फैंसी आइटम्स की विविधता यहां खास आकर्षण है। ग्राहकों की खुशी बढ़ाने के लिए विशेष ऑफ़र भी दिए जा रहे हैं—12 हजार रुपए की खरीद पर चांदी का सिक्का उपहार में और 1000 रुपए की खरीद पर लकी ड्रॉ कूपन प्रदान किया जा रहा है।

बॉम्बे बाजार औरंगाबाद में उद्घाटन के दौरान का एक विहंगम दृश्य (फोटो- राजेश रंजन यादव)

रोशन कुमार शर्मा ने कहा कि बॉम्बे बाज़ार का यह नया ब्रांच औरंगाबाद शहर में व्यापार और आधुनिक जीवनशैली दोनों को नई दिशा देगा। उद्घाटन समारोह में मंटू शर्मा, पंकज कुमार, अजय कुमार सिंह, ताहिर शेख, शब्बीर आलम, जावेद खान सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

(औरंगाबाद से राजेश रंजन यादव की रिपोर्ट)

editor
editorhttps://hindexpressnews.com
हिन्दी की भाषाई शुद्धता को बरकरार रखते हुए क्षेत्रीय खबरों को आप तक पहुंचाने का एकमात्र जरिया है।

Popular Articles

error: Content is protected !!