औरंगाबाद, बिहार।
रणधीर कुमार सिंह राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश महासचिव एवं राष्ट्रीय संगठन महामंत्री एवं कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बिहार क्षत्रिय करणी सेना के द्वारा छात्र छात्राओं को फ्री में हायर एजुकेशन जैसे B-TECH, M-TECH, BCA, MCA, MBA, LLB, ANM, GNM, OTHER, PARAMEDICAL ENGINEERING, MANAGEMENT, का सभी कोर्स फ्री में पढ़ाया जा रहा है।
बिहार झारखंड छोड़ देश के किसी भी राज्य के स्टेट गवर्नमेंट यूनिवर्सिटी से संबंधित कॉलेज से, रणधीर सिंह जी ने कुछ दिन पहले मीडिया के सामने घोषणा किया था, अब हर गरीब, किसान, मजदूर का बच्चा पढ़ेगा और बढ़ेगा, वह बोले गली नली बनाने का झूठा वादा तो नही करूंगा, पर हर गांव में इंजीनियर बनाऊंगा जिससे वह गली नली तालाब खुद से बनवा लेंगे, उन्होंने कहा जहां मंत्री विधायक और बड़े लोगों के बच्चे पढ़ते हैं, वैसे कॉलेज से पढ़ाएंगे, और बच्चे जिस कॉलेज से पढ़ेंगे वहां से ही उनकी प्लेसमेंट (नौकरी) भी होगा।

इस कार्यक्रम में औरंगाबाद जिला के करीब सभी प्रखण्ड से छात्र छात्राएं अपने गार्जियन के साथ आए थे, सभी बच्चे संतुष्ट थे, रणधीर सिंह जी जी के बातों से, और करीब 80 (असी ) बच्चों ने अपना फॉम भरा और उन सभी बच्चों को काउंसलिंग के लिए पटना बुलाया गया है। यह कारवां बढ़ता जा रहा है, पहले भी औरंगाबाद के बच्चों का एडमिशन हो चुका है, उनके गार्जियन भी आए थे। यह कार्यक्रम औरंगाबद के अनुग्रह नारायण मेमोरियल कॉलेज में गुरुवार को किया गया, जिसमें करीब सैकड़ों के संख्या में छात्र छात्राएं और गार्जियन पहुंचे थे। सभी बच्चे रणधीर सिंह जी के सभी बातों से संतुष्ट हो कर लास्ट में अपना फॉम जमा किया, और काउंसलिंग में जाने को कहा। वहां कॉलेज के प्रोफेसर संजीव कुमार सिंह, प्रोफेसर अशोक कुमार सिंह, प्रोफेसर विनोद सिंह, एवं कॉलेज के कई प्रोफेसर एवं कॉलेज के संबंधित कर्मचारी मौजूद थे।



