पप्पू कुमार यादव
रफीगंज, औरंगाबाद, बिहार।
जिले के रफीगंज प्रखण्ड के कसमा थाना क्षेत्र में 2 शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। इनसे कुल 131.5 लीटर शराब जब्त किया गया है।
पुलिस ने सूचना के आधार पर आपकी मोड़ के समीप से चार पहिया टाटा इंडिगो वाहन से भारी मात्रा में शराब को किया जप्त, एक मोटरसाइकिल जप्त, दो कारोबारी को किया गिरफ्तार। थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद ने बताया कि सूचना के आधार पर मधनिषेध टीम के द्वारा आमस और कासमा के बीच आपकी मोड़ के पास छापामारी अभियान चलाया गया।

देखा गया कि चार पहिया वाहन आमस की तरफ से आ रहे हैं, पुलिस बल के सहयोग से लाइनर मोटरसाइकिल चालक को हिरासत लेते हुए,चार पहिया वाहन को रोका गया पुलिस को देखकर भागने में लगा, लेकिन पुलिस बल के सहयोग से दो व्यक्ति को पकड़ लिया गया। दोनों व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो बोधगया थाना के सहुनी गांव निवासी नौलेश यादव एवं इमामगंज थाना के गिजन गांव निवासी अनुज कुमार बतलाया। उन्होंने बताया कि झारखंड से माल खरीदकर बिहार में लाकर बेचते हैं ।वही चार पहिया वाहन की तलाशी ली गई तो अंग्रेजी शराब रॉयलसोन गोल्ड 750ml के 59 बोतल, 180ml के 96 बोतल, 350ml के 187 बोतल, कुल 131.5 लीटर बरामद किया गया।
मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत दोनों कारोबारी व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।