औरंगाबाद, बिहार।
जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के रेपुरा ग्राम में पूर्व शिक्षक चंदेश्वर सिंह की पांचवी पुण्यतिथि मेधा सम्मान समारोह के रूप में मनाई गई।
पुण्य तिथि के मौके पर मेधा सम्मान समारोह में बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए जिले के सम्मानित अतिथि और समाजसेवी उपस्थित रहे। इस मौके पर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य कार्यकारिणी सदस्य उमा कुमार का उदबोधन अत्यंत असरदार एवं प्रेरणादायक रहा। इस मौके पर संघ के जिला अध्यक्ष सारंगधर सिंह, संघ के अनुमंडल सचिव राजकुमार सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुजीत कुमार उर्फ चुन्नू यादव, बीजेपी के पूर्व मण्डल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव, मुखिया प्रतिनिधि और यादव महासभा के अध्यक्ष नागेंद्र सिंह यादव, पूर्व मुखिया संतन यादव, पूर्व सरपंच अमित कुमार, रंजन वर्मा, एलआईसी एमडीआरटी शम्भू कुमार, शिक्षक मंडल जी,सुधीर जी, सुभाष जी, अशोक जी, हीरालाल जी, राकेश जी, साहित्यकार गोपेन्द्र कुमार गौतम , सुरेश यादव , शशि जी,भरत सिंह, ब्रजकिशोर मंडल, हरिद्वार यादव, जयनारायण यादव, गया सिंह, शिवनारायण यादव, रोहन सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
इस मौके पर डेढ़ दर्जन छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया और सभी बच्चों में कलम,कॉपी,किताब का वितरण किया गया। हम सभी का आभार व्यक्त करते हैं। सभा की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक रामाकांत सिंह और संचालन समाजसेवी ब्रजेश कुमार ने की।
समारोह की सफलता पर उनके पुत्र और राष्ट्रीय इंटर स्कूल के शिक्षक अम्बुज कुमार ने सभी अतिथियों और छात्रों को धन्यवाद ज्ञापित किया है।