औरंगाबाद, बिहार।
घर के दरवाजे के पास होली खेल रही एक दलित किशोरी की कर से कुचल कर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है। मृत दलित किशोरी के पिता विनय पासवान ने औरंगाबाद नगर थाने में इस मामले में मामला दर्ज कराया है।
मामले में लोजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज सिंह और उनके बड़े भाई विनोद सिंह तथा बेटे रंजय सिंह उर्फ शनि को नामजद आरोपी बनाया गया है। मामला नगर थाना क्षेत्र के गांधीनगर मोहल्ला की है। मृतका की पहचान औरंगाबाद जिले के टंडवा थाना क्षेत्र के बसडीहा गांव निवासी विनय पासवान की 14 वर्षीय पुत्री कोमल कुमारी के रूप में की गई है। घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की तहकीकात में जुट गई है।


बताया जाता है कि मृतका कोमल दो दिन पहले अपनी मां के साथ ननिहाल आई थी। शुक्रवार की शाम कोमल अपनी मौसेरी बहन मुस्कान तथा अन्य सहेलियों के साथ घर के पास ही होली खेल रही थी। जिसमें पड़ोसियों ने उसकी हत्या कर दी। मामले में दर्ज़ प्राथमिकी के अनुसार मृतका के पिता विनय पासवान ने बताया कि 14 मार्च की शाम उनकी पुत्री कोमल कुमारी और उनकी साली की लड़की 16 वर्षीय मुस्कान कुमारी तथा चचेरी साली की पुत्री 15 वर्षीय खुशबू कुमारी दो – तीन पड़ोसी के बच्चों के साथ पड़ोसी लोजपा आर के नेता मनोज सिंह के दरवाज़े के सामने होली खेल रही थी। इस दौरान स्व. राजेश्वर सिंह के पुत्र मनोज सिंह एवं विनोद सिंह तथा मनोज सिंह का पुत्र रंजय सिंह उर्फ शनि आए और बच्चों को गाली गलौज करने लगे। इस दौरान उन्होंने जाति सूचक शब्द बोले। जब बच्चों ने विरोध किया तो आरोपियों ने बोला सभी की हत्या कर दो।

इस दौरान रंजय कुमार उर्फ शनि अपनी कार घर की बाउंड्री से बाहर निकाल कर हत्या की नियत से बच्चों पर चढ़ा दिया। जिसमें कोमल की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि मुस्कान गंभीर से जख्मी हो गई। इस घटना से मौके पर अफरा तफरी मच गई। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने कोमल को जिंदा समझकर आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया। वहीं मुस्कान सदर अस्पताल में इलाजरत हैं। इस घटना से मृतका के परिजनों एवं आसपास शोक व्याप्त है। इधर, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया। थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर मामले की जांच पड़ताल की जा रही हैं। दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।