औरंगाबाद,बिहार।
जिले के रफीगंज प्रखण्ड के अमरपुरा गांव निवासी पूर्व छात्र राजद प्रखण्ड अध्यक्ष दीपक यादव के असमय निधन हो गया है। वे कुछ दिन पहले एक दुर्घटना में घायल हो गए थे। जहां इलाज के बाद वे ठीक भी हो गए थे। फिर अचानक उनकी मौत की खबर आई। उनके निधन पर छात्रों ने शोक सभा का आयोजन किया।
बुधवार को औरंगाबाद टाउन स्कूल के पास शोक सभा का आयोजन किया गया।

शोकसभा में छात्रों ने बताया कि साधारण चोट से दीपक कुछ दिन पहले घायल हो गए थे। दो दिन पहले अचानक हुए सरदर्द से उनका निधन हो गया।
- ‘जी रामजी योजना’ से साकार होगा विकसित गाँवों का सपना: औरंगाबाद में बोले एमएलसी दिलीप सिंह
- औरंगाबाद में ठंड के चलते आठवीं तक के सभी स्कूल 24 दिसंबर तक बंद
- मॉडर्न शिक्षा की अलख जगा रहे जीएल ग्लोबल स्कूल का वार्षिकोत्सव सम्पन्न
- सड़क लुटेरों ने बाईक सवार भाई बहन को गोली मारकर छीन ली बाईक
- जीएल ग्लोबल स्कूल में वार्षिकोत्स्व सम्पन्न, छात्रों ने दी रंगारंग प्रस्तुति
शोकसभा में छात्र राजद जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, शत्रुघ्न कुमार यादव, संतोष कुमार, निशांत कुमार, जितेंद्र कुमार, अमित कुमार, सुनील कुमार, छात्र जनाधिकार पार्टी के नेता रंजन कुमार, सत्येंद्र सत्येंद्र कुमार समेत दर्जनों छात्र उपस्थित रहे।



