Sunday, July 6, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

भारी मात्रा में शराब के साथ पकड़े गए पांच शराब तस्कर

औरंगाबाद। मुफसील थाने की पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के सुंन्दर गंज के समीप मंगलवार को पांच शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है जिनकी पहचान कुटम्बा थाना क्षेत्र के पीपरी गांव निवासी मंतोष कुमार, तमसी गांव निवासी अनुप कुमार, इब्राहीमपुर निवासी वरुण कुमार, ढीबर निवासी अमीत कुमार एवं चकुआ निवासी प्रकाश कुमार के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष देवानंद राउत ने बताया कि हमें गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी की थाना क्षेत्र के सुंदरगंज – चतरा पथ में शराब का भारी खेप ले जाया जा रहा है। इसी क्रम में सूचना के आलोक में छापेमारी की गई जहां सुंदरगंज नदी पुल के समीप से पहले दो बाइक सवार अमित और मंतोष से पूछ ताछ की जा रही थी कि पिछे से एक स्कॉर्पियो, इनोवा एवं एक कार आया जिसे रुकवा कर जांच की गई जिसमें 690 लीटर देशी शराब जबकि वहीं 09 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई। और मामले में दोनों बाइक सवार संलिप्त पाये गये। तत्पश्चात इन वाहनों के साथ पांच शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया। और थाना लाकर इनके विरुद्ध उपयुक्त घाराओं के आधार पर प्राथमिकी दर्ज़ की गई और जेल भेज दिया गया।

Popular Articles

error: Content is protected !!