औरंगाबाद, बिहार।
नगर थाना क्षेत्र के बस पड़ाव के समीप स्थित मछली मार्केट के पास सोमवार की शाम तेज गति से आ रहा एक बाइक सवार ने मछली व्यवसायी को जोरदार टक्कर मार दी जिससे व्यवसायी गंभीर रूप से घायल हो गया। व्यवसायी के घायल होते हो मार्केट के सभी मछली व्यवसायी उसे उठाकर आनन फानन में सदर अस्पताल ले गए। उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिके हायर सेंटर रेफर कर दिया।
व्यवसायी की पहचान पोखरा मुहल्ला निवासी श्रवण चौधरी के रूप में की गयी है। बताया जाता है कि श्रावण मछली मार्केट के समीप स्थित डिवाइडर से जैसे ही उतरा वैसे ही बाइक सवार ने टक्कर मार दी। लोगों ने बाइक को जब्त कर लिया है। इधर सूचना मिली कि जब व्यवसायी को परिजन लेकर बनारस के ट्रामा सेंटर जा रहे थे उसी दौरान उसकी मौत डेहरी के आसपास हो गयी।
परिजनों ने स्थानीय चिकित्सक से वहां दिखलाया तो चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसे लेकर परिजन पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल आये। व्यवसायी के शव सदर अस्पताल आते ही उसके मोहल्ले के लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। इसी बीच सूचना मिलते ही औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह सदर अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढाढस बंधाया।
इधर घटना के बाद नगर थाना की पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। बताया जाता है कि मृतक के तीन छोटे छोटे बच्चे है जिसमे दो पुत्री और एक पुत्र है। व्यवसाई के मौत के बाद परिवार पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है और रो-रोकर उनका बुरा हाल है।