रिपोर्ट– डॉ ओमप्रकाश कुमार
दाउदनगर, औरंगाबाद।
औरंगाबाद जिले के दाउदनगर शहर वार्ड संख्या -13 कुचा गली स्थित जी आर डांस स्कूल के प्रांगण में शोशल डिटेन्स का पालन करते हुए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में आये फिल्म अभिनेता राव रणविजय सिंह शामिल हुए। फिल्म अभिनेता ने बच्चों से रूबरू हुए। डांस स्कूल के संचालक गोविंदा राज ने बताया कि विगत दो महीने से डांस सिखाना बंद है । उन्हें सूचना मिली कि फ़िल्म अभिनेता राव रणविजय सिंह अपने गांव आये हैं । बच्चे उनसे मिलने को उत्सुक थे ।
जब फ़िल्म अभिनेता को इसकी सूचना दी गई कि बच्चे आपसे रूबरू होना चाहते हैं उन्होंने इंकार नही किया।उनके साथ रंगकर्मी आफताब राणा भी आये।सबसे पहले उन्हें जोरदार तरीके से स्वागत किया गया।बच्चों को ज्ञान वर्धक एवं कला के क्षेत्र में कामयाब होने का टिप्स बताया गया।राव रणविजय ने कहा कि माता-पिता के सपनो को साकार करें एवं अपने भविष्य को संवारे। आप बेहतर कीजिएगा तो अपने शहर का नाम रौशन होगा। अपने माता पिता गुरु को हमेशा आदर सम्मान दें। उन्हें कभी अपमान न करें। राव रणविजय ने बच्चों को बहुत सारी सकरात्मक बातें बताई।
जी आर के गोविंदा एवं राजा कुमार ने कहा कि यह हमारे शहर के गौरव की बात है। कि अपने शहर के कलाकार आज मुंबई में नाम रोशन कर रहे हैं। राव रणविजय पर हम सभी को गर्व होना चाहिए।
औरंगाबाद के इतिहास और पर्यटन को राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने के लिए राव रणविजय औरंगाबाद पर एक डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म एक सुख़द यात्रा भी बना चुके हैं। वे कहते हैं। अपनी माटी का स्नेह उन्हें बार-बार यहां खींच लाता है। वे यहां के लिए कुछ खास करना चाहते हैं। फिल्मों के माध्यम से वे इस जगह को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय फलक पर ले जाएंगे ।अध्यक्षता समाजसेवी चिंटू मिश्रा ने किया। संचालन विजय चौबे एवं संजय तेजस्वी ने किया। फिल्म अभिनेता ने फिल्म मास्टर साहब का भी जिक्र किया, फिल्म में स्थानीय कलाकारों ने भी भूमिका निभाई है। संबोधित करते हुए लक्ष्य कोचिंग सेंटर निदेशक डॉ डॉ ओमप्रकाश कुमार का ने कहा कि जीवन में संघर्ष है उसी संघर्ष से लोग सीखते हैं हर कलाकार को बेहतर कार्य करनी चाहिए और अपनी कला को बिखेरनी चाहिए। यही आपकी मूल संपत्ति है। बताया गया कि जल्द एक बार फिर बच्चों पर फिल्म बनेगी।वहीं बच्चों के सवाल पर आफताब राणा एवं राव रणविजय सिंह ने ज्ञानवर्धक जवाब दिया।
इस मौके पर नव ज्योति शिक्षा निकेतन के निदेशक नीरज गुप्ता,कलाकार विकास कुमार,संतोष अमन,गुलाम रहबर,प्रभा गुप्ता, अमृता गुप्ता,ओमप्रकाश,अरुण कुमार आदि ने सम्बोधित किया।आए हुए अतिथियों का स्वागत संस्था के संचालक गोविंदा राजा एवंं राजा ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।