हिन्द एक्सप्रेस न्यूज़।
औरंगाबाद, बिहार।
पैक्स चुनाव के दौरान प्रथम चरण में मतदान के दौरान दो अलग अलग गांवों में मारपीट और हिंसा मामला सामने आया है। जहां पुलिस के सामने ही एक दूसरे से मारपीट करते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। घटना के दौरान चार लोग घायल हुए हैं। घटना जिले के देव प्रखण्ड के बनुवा पंचायत और पूर्वी केताकी पंचायत की है।

पैक्स के प्रथम चरण के मतदान के दौरान जिले के दो अलग-अलग पंचायतों से हिंसक झड़प की घटनाएं समाने आई हैं। पहली घटना देव प्रखंड के पूर्वी केताकी पंचायत पैक्स के पड़रिया गांव की है, जहां पैक्स अध्यक्ष पद के दो उम्मीदवारों के बीच झडप हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर ईट पत्थर चले। इस घटना से मौके पर तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई। घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बूथ पर पहुंच गई और यथा स्थिति को नियंत्रण किया। हालांकि इस दौरान किसी को घायल होने की सूचना नहीं है।

वहीं दूसरी घटना देव प्रखंड के ही बनुआ पंचायत पैक्स की है, जहां मतदाताओं को बोगस वोटिंग का विरोध करना महंगा पड़ गया। आरोप है कि एक अध्यक्ष पद के उम्मीदवार ने अपने तीन बेटों के साथ मिलकर बोगस वोटिंग का विरोध करने वाले मतदाताओं को खदेड़ कर मारपीट किया। इस दौरान पिटाई से चार मतदाता घायल हो गए। घायलों में तेतराइन गांव निवासी वीरेंद्र सिंह, अनील सिंह, कुन्नी सिंह एवं छोटू सिंह शामिल है।
घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्द एक्सप्रेस न्यूज़ वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

इधर घटना की सूचना मिलते ही ढ़िबरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और चारों घायलों को इलाज के लिए देव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां इलाज के बाद तीन की हालत स्थिर बनी हुई है। वहीं घायलों में अनिल सिंह को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। मारपीट के बाद बनुआ पैक्स बूथ पर काफी देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा। नतीजतन मतदान बाधित रहा। कुछ घंटों के बाद पुनः मतदान शुरू हुआ।
हालांकि इसके बाद दोनों ही स्थानों पर भारी संख्या में सुरक्षा बलों की मौजूदगी में मतदान संपन्न हुआ।
घटना के सम्बंध में औरंगाबाद सदर 1 एसडीपीओ संजय कुमार पांडे ने बताया कि दोनों गांव में स्थिति नियंत्रण में है। घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल भेज दिया गया था।
- ‘जी रामजी योजना’ से साकार होगा विकसित गाँवों का सपना: औरंगाबाद में बोले एमएलसी दिलीप सिंह
- औरंगाबाद में ठंड के चलते आठवीं तक के सभी स्कूल 24 दिसंबर तक बंद
- मॉडर्न शिक्षा की अलख जगा रहे जीएल ग्लोबल स्कूल का वार्षिकोत्सव सम्पन्न
- सड़क लुटेरों ने बाईक सवार भाई बहन को गोली मारकर छीन ली बाईक
- जीएल ग्लोबल स्कूल में वार्षिकोत्स्व सम्पन्न, छात्रों ने दी रंगारंग प्रस्तुति



