सासाराम, रोहतास, बिहार।
किसानों के लिए कार्य कर रहे और एक ही छत के नीचे सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराने वाली संस्था देहात ने किसान संगोष्ठी का आयोजन किया। किसान संगोष्ठी सह किसान प्रदर्शनी का आयोजन सासाराम के अमरा तालाब के पास किया। देहात ( ग्रीन एग्रेवोल्यूशन pvt लिमिटेड) जो कि अब किसानों के बीच अपनी सेवाओं और उत्पाद उत्कृष्टता के लिए एक जाना माना नाम बन चुका है के इस कार्यक्रम में जिले से लगभग 300 से अधिक किसानों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरूआत देहात संस्था के फाउंडर्स , प्रगतिशील किसान ,जोनल हेड,रीजनल हेड आदि ने दीप प्रज्वलित करके किया। इसके बाद देहात संस्था के अमरेंद्र सिंह ने देहात से जुड़े अपने अनुभवों और संघर्षों के बारे में बताया और कहा की आज देहात के उन्ही संघर्षों के चलते 18 लाख किसानों के साथ वन स्टॉप सॉल्यूशन दे पा रहा है। संस्था के फाउंडर मेंबर श्याम सुंदर सिंह ने देहात सेवाओं को बढ़ाने के साथ ही आने वाले समय में इसे और मजबूत करने पर बल दिया।
वहीं रीजनल बिजनेस मैनेजर राकेश रोशन ने देहात की तरफ से किसानों को दी जाने वाली सेवाओं की चर्चा की। ज्ञात हो कि राकेश रोशन ने देहात के तहत दी जाने वाली मिट्टी जांच सुविधा, घर बैठे कृषि उत्पाद प्राप्त करने की सुविधा, किसानों को हर फसल की वैज्ञानिक खेती पर ट्रेनिंग, मौसम आधारित फसल बीमा की सुरक्षा , किसानों को खरीद के लिए छोटे छोटे फाइनेंस की सुविधा और कॉल सेंटर द्वारा दी जाने वाली कई सुविधाओं और फसल खरीद की चर्चा की ।




किसानों के लिए बेहतर फसल उत्पादन हेतु किसान प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया था जिसमें, DMS gold के पौधे , गेहूं 777 के पौधे, स्टार्टर , बूस्टमास्टर एंड Ikkon HS से पौधे को होने वाले लाभ को दिखाया गया ।
किसानों को उत्कृष्ट खेती के लिए किसान सम्मान पत्र वितरित किया गया ।
कार्यक्रम के समापन के दौरान सासाराम देहात परिवार राजेश कुमार आउटपुट, ABM नवनीत कुमार, BDM सौरभ चतुर्वेदी, पुरुषोत्तम झा, रवि, सतीश आदि ने किसानों को भविष्य में अन्य बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के प्रतिबद्धता जताई।
- सुनार से ज़ेवर लेकर भागने का आरोपी गिरफ्तार, पत्नी को ज़ेवर दिखाने के बहाने सुनार से 6.5 लाख का ज़ेवर ले भागा था आरोपी
- शादी के 45 दिन बाद ही पत्नी ने करा दी थी प्रियांशु की हत्या, पुलिस का खुलासा, फूफा के साथ 15 साल से थे अवैध संबंध
- समाजवादी नेता मोहन सिंह यादव को पत्नीशोक, 3 जुलाई को श्रद्धांजलि सभा
- 17 वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए समाजवादी नेता पूर्व मंत्री स्वर्गीय रामविलास सिंह यादव
- मदनपुर व्यापार मंडल में किसानों को नहीं मिल रहा है खाद, दीवार पर लिखे महत्वपूर्ण मोबाइल नम्बर मिटाए गए