औरंगाबाद, बिहार।
आज के आपाधापी के जमाने में जब लोग इतने व्यस्त हो गए हैं कि उन्हें अपने लिए भी समय निकालना मुश्किल है। ऐसे में दूसरे के लिए समय निकाल कर उसका गिरा हुआ सामान वापस करना अपने आप में बड़ी बात है। ऐसा ही काम एक शिक्षक ने किया है जो कि दूसरे शिक्षक का सड़क पर गिरा हुआ मोबाइल फोन वापस करने पहुंचे।
तस्वीर में सामने वाले को मोबाइल दे रहे शख्स रितेश कुमार शहर के करमा रोड भास्कर नगर के निवासी है, जो मदनपुर के एक सरकारी स्कूल के शिक्षक है। रितेश ने ओबरा निवासी शिक्षक अजय कुमार को उनका खोया हुआ मोबाइल वापस कर मानवता और इमानदारी का अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है।
मामला यह है कि रफीगंज के बद्दोपुर के राजकीय इंटर स्कूल में पदस्थापित शिक्षक अजय कुमार की मैट्रिक की बोर्ड परीक्षा में यारी रोड स्थित एक निजी स्कूल के परीक्षा केंद्र में ड्यूटी लगी है। वीक्षक की ड्यूटी करने अजय मंगलवार को बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान अजय की जेब से उनका मोबाइल हाइवे पर गिर गया। संयोग से शिक्षक रितेश भी हाईवे से होकर ही अपनी ड्यूटी करने बाइक से अपने स्कूल घटराइन जा रहे थे। आगे के बाइकर की मोबाइल को गिरते देखते ही पीछे से चल रहे शिक्षक रितेश ने बाइक रोक कर मोबाइल उठाई। उन्होने आगे वाले बाइकर को आवाज भी दी। बाइक से कुछ दूर पीछा कर ओवरटेक करने की भी कोशिश की पर दूसरा वाहन बीच में आ जाने से वें ऐसा नही कर पाए।
- औरंगाबाद में बॉम्बे बाज़ार शॉपिंग मॉल का भव्य उद्घाटन, शहर की खूबसूरती में जुड़ा एक नया आयाम
- नामांकन के साथ ही जीत का दावा, अर्चनाचंद्र यादव ने भरी हुंकार
- बारुण में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी स्मिता सिन्हा को दी गई भावभीनी विदाई
- 18 लाख से ज़्यादा मतदाता करेंगे वोट, 402 केंद्रों पर 2 घंटे पहले बंद होगा मतदान
- पिपरा पंचायत में विकास की नई गाथा लिख रही हैं मुखिया प्रीति कुमारी, स्वागत द्वार का हुआ शिलान्यास
बाद में शिक्षक अजय ने मोबाइल गुम होने का पता चलने पर अपने बड़े भाई को कॉल किया। बड़े भाई ने शिक्षक भाई के मोबाइल पर कॉल किया तो शिक्षक रितेश ने कॉल उठाया। चूंकि गुम हुए मोबाइल में टीचर के बड़े भाई का नंबर भैया के रूप में सेव था। इस कारण कॉल उठाते ही शिक्षक रितेश ने कहा कि यह मोबाईल आपके छोटे भाई का है, जो मुझे मिला है। यह सुरक्षित हाथ में है। मैं अपनी ड्यूटी करने जा रहा हूं। शाम में ड्यूटी से लौटते ही आपको कॉल कर यह मोबाइल आपकी मौजूदगी में आपके भाई को वापस कर दूंगा। शाम में शिक्षक रितेश अपने वादे के अनुरूप आए और गुम हुआ मोबाइल वापस कर मानवता और इमानदारी की मिसाल पेश की।