औरंगाबाद, बिहार।
आज के आपाधापी के जमाने में जब लोग इतने व्यस्त हो गए हैं कि उन्हें अपने लिए भी समय निकालना मुश्किल है। ऐसे में दूसरे के लिए समय निकाल कर उसका गिरा हुआ सामान वापस करना अपने आप में बड़ी बात है। ऐसा ही काम एक शिक्षक ने किया है जो कि दूसरे शिक्षक का सड़क पर गिरा हुआ मोबाइल फोन वापस करने पहुंचे।
तस्वीर में सामने वाले को मोबाइल दे रहे शख्स रितेश कुमार शहर के करमा रोड भास्कर नगर के निवासी है, जो मदनपुर के एक सरकारी स्कूल के शिक्षक है। रितेश ने ओबरा निवासी शिक्षक अजय कुमार को उनका खोया हुआ मोबाइल वापस कर मानवता और इमानदारी का अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है।
मामला यह है कि रफीगंज के बद्दोपुर के राजकीय इंटर स्कूल में पदस्थापित शिक्षक अजय कुमार की मैट्रिक की बोर्ड परीक्षा में यारी रोड स्थित एक निजी स्कूल के परीक्षा केंद्र में ड्यूटी लगी है। वीक्षक की ड्यूटी करने अजय मंगलवार को बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान अजय की जेब से उनका मोबाइल हाइवे पर गिर गया। संयोग से शिक्षक रितेश भी हाईवे से होकर ही अपनी ड्यूटी करने बाइक से अपने स्कूल घटराइन जा रहे थे। आगे के बाइकर की मोबाइल को गिरते देखते ही पीछे से चल रहे शिक्षक रितेश ने बाइक रोक कर मोबाइल उठाई। उन्होने आगे वाले बाइकर को आवाज भी दी। बाइक से कुछ दूर पीछा कर ओवरटेक करने की भी कोशिश की पर दूसरा वाहन बीच में आ जाने से वें ऐसा नही कर पाए।
- सुनार से ज़ेवर लेकर भागने का आरोपी गिरफ्तार, पत्नी को ज़ेवर दिखाने के बहाने सुनार से 6.5 लाख का ज़ेवर ले भागा था आरोपी
- शादी के 45 दिन बाद ही पत्नी ने करा दी थी प्रियांशु की हत्या, पुलिस का खुलासा, फूफा के साथ 15 साल से थे अवैध संबंध
- समाजवादी नेता मोहन सिंह यादव को पत्नीशोक, 3 जुलाई को श्रद्धांजलि सभा
- 17 वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए समाजवादी नेता पूर्व मंत्री स्वर्गीय रामविलास सिंह यादव
- मदनपुर व्यापार मंडल में किसानों को नहीं मिल रहा है खाद, दीवार पर लिखे महत्वपूर्ण मोबाइल नम्बर मिटाए गए
बाद में शिक्षक अजय ने मोबाइल गुम होने का पता चलने पर अपने बड़े भाई को कॉल किया। बड़े भाई ने शिक्षक भाई के मोबाइल पर कॉल किया तो शिक्षक रितेश ने कॉल उठाया। चूंकि गुम हुए मोबाइल में टीचर के बड़े भाई का नंबर भैया के रूप में सेव था। इस कारण कॉल उठाते ही शिक्षक रितेश ने कहा कि यह मोबाईल आपके छोटे भाई का है, जो मुझे मिला है। यह सुरक्षित हाथ में है। मैं अपनी ड्यूटी करने जा रहा हूं। शाम में ड्यूटी से लौटते ही आपको कॉल कर यह मोबाइल आपकी मौजूदगी में आपके भाई को वापस कर दूंगा। शाम में शिक्षक रितेश अपने वादे के अनुरूप आए और गुम हुआ मोबाइल वापस कर मानवता और इमानदारी की मिसाल पेश की।