औरंगाबाद।
दर्शन कुमार
शनिवार की रात्रि एनएच 139 पर जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र पसवा मोड़ के पास बाइक से बारात जा रहे भरुब गांव के दो युवकों की अज्ञात ट्रक से टक्कर में मौत हो गई। शव के पोस्टमार्टम के बाद गांव में पहुंचने पर गांव का माहौल गमगीन हो गया। मृतक के परिजन के चीत्कार से सारा गांव रो रहा था। मृतक युवक भरुब गांव निवासी जय मंगल सिंह के 35 वर्षीय पुत्र शिशुपाल कुमार और रामनरेश सिंह के 26 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार हैं जो कि मोटरसाइकिल पर सवार होकर अरवल जिले के कलेर थाने के सलेमपुर गांव में बरात जा रहे थे। इसी क्रम में पसवां मोड़ पर अज्ञात ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दिया जिसके कारण दोनों की मौत घटनास्थल पर हो गई थी।
आक्रोशित ग्रामीणों ने कुछ देर सड़क जाम भी किया था। अनुमंडल पदाधिकारी के समझाने बुझाने से सड़क जाम समाप्त किया गया । राजद जिला प्रवक्ता डॉ रमेश यादव, राजद नेता महेंद्र यादव, विष्णु देव सिंह यादव, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष इं रंजीत कुमार सिंह सदर अस्पताल एवं पोस्टमार्टम हाउस के पास आकर परिजनों से मुलाकात और सहयोग किया। राष्ट्रीय जनता दल औरंगाबाद मृतक के परिजनों को 5- 5 लाख रुपए मुआवजा की मांग सरकार से की है ।