औरंगाबाद, बिहार।
जिले के रफीगंज थाना क्षेत्र के अब्दुलपुर मुहल्ले में एक दर्दनाक घटना हुई है। 2 सौ रुपए हर माह बिजली बिल भुगतान करने वाले शख्स को विभाग ने 50 हजार 455 रुपए का जुर्माना लगा दिया। जुर्माने के बाद शख्स को दिल का दौरा आया जिससे उसकी मौत हो गई।
बताया जाता है कि सोमवार की बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा कनीय विद्युत अभियंता नीरज कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर छापामारी अभियान चलाया गया था। छापामारी अभियान के दौरान शहर के अब्दुलपुर मुहल्ले में संतोष कुमार महतो के घर पर छापेमारी की थी।
जहां कथित रूप से अवैध मीटर बायपास कर विद्युत चोरी के आरोप में 50 हजार 4 सौ 55 रुपये का आर्थिक दंड लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।


बुधवार को रफीगंज थाना के एएसआई टुनटुन चौधरी अपने दलबल के साथ घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे। जहां गृहस्वामी संतोष कुमार महतो के पिता मदन महतो पुलिस को देखते ही बेहोश हो गए।
स्थानीय मुकेश यादव, अनिल कुमार गौतम, राजेंद्र प्रसाद, भगवान यादव, सहित अन्य स्थानीय लोगों द्वारा रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टर ने नस टटोलते ही मृत घोषित कर दिया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
इस सम्बंध में मृतक के भाई गोपाल महतो ने बताया कि अब्दुलपुर, रफीगंज वाले मकान में उनके भाई और भाभी, सिर्फ दो ही लोग रहते थे। जहां उन्हें प्रति माह 200 से 250 रुपए का बिल हर माह आता था।
लेकिन बिजली विभाग द्वारा अवैध पैसा वसूली की नियत से उनके भाई पर झूठा मुकदमा दायर किया गया और पुलिस भेजकर बेवजह दबाव बनाया गया। जिस कारण उनके भाई की मौत हो गई। घटना के बाद से ही मृतक संतोष कुमार महतो की पत्नी लगातार बेहोश हो जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही उप प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश यादव, पुर्व उपाध्यक्ष नगर पंचायत रविंद्र प्रसाद, अनिल गौतम, राजेन्द्र यादव सहित अन्य लोग पीड़ित परिवार से मुलाकात की।
ज्ञात हो कि मृतक को एकमात्र पुत्र है जो गया में रहकर अपने परिवार के साथ निजी कोचिंग सेंटर संचालित करता है।