Tuesday, July 8, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

कड़ाके की ठंड में बरामदे में सोने को मजबूर चुनावकर्मी, मामला देव प्रखण्ड के सरगांवा पंचायत के विशुनपुर क्लस्टर का

देव, औरंगाबाद, बिहार।

देखें वीडियो

पंचायत चुनाव के नाम पर सरकार द्वारा करोड़ों रुपए का फंड जारी किया गया है।
जहां एक एक कलस्टर पर चुनाव कर्मी को ठहराने के लिए लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं। लेकिन क्लस्टर सेंटर की स्थिति देखकर नहीं लगता कि यहां पर कुछ हजार रुपए भी खर्च किए गए हों।

देव के सरगांवा पंचायत के विशुनपुर क्लस्टर सेंटर पर बैठकर रात बिताते मतदान कर्मी (फ़ोटो हिन्द एक्सप्रेस न्यूज़)


ताजा मामला देव प्रखंड के सरगांवा पंचायत के विशुनपुर क्लस्टर का है, जहां कड़ाके की ठंड में चुनाव कर्मियों के लिए विद्यालय के बरामदे में बिस्तर लगाए गए हैं। जहां कंबल की भी व्यवस्था नहीं है।ज्ञात हो कि चुनाव कराने के लिए रात्रि में ही चुनाव कर्मियों को क्षेत्र में भेज दिया जाता है। जहां उन्हें ठहरने के लिए एक पंचायत में एक क्लस्टर सेंटर की व्यवस्था की जाती है। जहां उनके ठहरने, सोने के लिए बिस्तर और ओढ़ने के लिए कंबल की व्यवस्था की जाती है ।

देव के सरगांवा पंचायत के विशुनपुर क्लस्टर सेंटर का दृश् (फ़ोटो हिन्द एक्सप्रेस न्यूज़)

लेकिन देव प्रखण्ड के सरगांवा पंचायत के विशुनपुर क्लस्टर स्थानीय अधिकारियों के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है।
जहां दिसंबर के इस कड़ाके की ठंड में चुनाव कर्मियों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया है। जहां बरामदे में बिस्तर लगा कर उन्हें ठंड में सिकुड़ने को मजबूर कर दिया गया है। ऐसे में मतदान कर्मी बैठकर रात बिताने को मजबूर हैं


ऐसा ना सिर्फ सरगांवा पंचायत के विशुनपुर में है बल्कि अन्य सभी क्लस्टर पर ऐसी ही अनियमितता देखने को मिली है।

editor
editorhttps://hindexpressnews.com
हिन्दी की भाषाई शुद्धता को बरकरार रखते हुए क्षेत्रीय खबरों को आप तक पहुंचाने का एकमात्र जरिया है।

Popular Articles

error: Content is protected !!