ओमप्रकाश कुमार
दाउदनगर, औरंगाबाद, बिहार।
बिहार पंचायत आम निर्वाचन के दाउदनगर प्रखंड में सरपंच एवं पंच पदों के लिये चुनाव परिणाम घोषित हो कर दिया गया है। बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी योगेंद्र पासवान ने बताया कि
शमशेर नगर से रीना कुमारी,अरई प्रभावती देवी, महावर से अर्जुन प्रसाद ,कनाप श्रवण कुमार, संसा से प्रतिमा कुमारी ,चौरी से अनिल शर्मा, तरार से दयानंद सिंह, गोरडीहां से सुमित्रा देवी,सिंदुआर से नवल सिंह, करमा से शांति देवी ,बेलवां से भूषण कुमार, अंकोढ़ा से नारायण कुमार, अंछा से उषा देवी,मनार से निरंजन कुमार सुमन एवं तरारी से कांति देवी सरपंच निर्वाचित हुये हैं।