औरंगाबाद, बिहार।
लोकतंत्र के महापर्व में काराकाट से खुशनुमा नजारा देखने को मिला। जहां 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला लखिया देवी को उसके पोतों ने मतदान कराया। बुजुर्ग महिला का पोता नीतीश कुमार ने बताया कि उनकी दादी लाखिया देवी की उम्र लगभग 90 वर्ष हो गई है लेकिन वह अभी भी चुनाव को लेकर उत्साहित रहती हैं।
वह काराकाट लोकसभा के नवीनगर विधानसभा अंतर्गत बूथ क्रमांक 5 मध्य विद्यालय जानपुर में जाकर मतदान किया।
काराकाट लोक सभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन समर्थित भाकपा माले के प्रत्याशी कॉमरेड राजाराम सिंह कुशवाहा ने ओबरा विधानसभा के अपने गांव एकौनी में, मध्य विद्यालय के बूथ क्रमांक 159 पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

