Tuesday, July 8, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

दुसाध महासम्मेलन | Dusadh General Assembly | कार्यक्रम में शामिल हुए कई दिग्गज

गया, बिहार।


बिहार के गया शहर के कटारी हिल स्थित बंगाली बीघा में दुसाध कल्याण परिषद के तत्वाधान में दुसाध महासम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के पूर्व महानिदेशक पदमश्री डॉ जगदीश प्रसाद शामिल हुए।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, पूर्व आईएएस अनिरुद्ध कुमार, बोधगया विधायक कुमार सर्वजीत, गया के मेयर गणेश पासवान, पूर्व विधायक अजय पासवान, रवि ज्योति, रामस्वरूप पासवान, गोरख पासवान, योगेंद्र पासवान, पंकज पासवान सहित समाज के कई दिग्गज शामिल हुए। इस दौरान दुसाध समाज के उत्थान व कल्याण को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।

कार्यक्रम के दौरान बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सुरेश पासवान ने कहा कि दुसाध जाति के उत्थान और कल्याण को लेकर परिषद का गठन किया गया है. जिसका मुख्य उद्देश्य समाज को आगे बढ़ाना है। खासकर समाज के युवाओं को बढ़ाने को लेकर विस्तृत रूप से विचार विमर्श किया गया है। क्योंकि जब युवा शिक्षित होंगे और आगे बढ़ेंगे, तो समाज भी आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया है, वे बधाई के पात्र हैं। हम उन्हें धन्यवाद देते हैं।

हमारा मुख्य उद्देश्य राजनीतिक हिस्सेदारी के साथ-साथ बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधा सहित अन्य सुविधाओं में भागीदारी लेना है, ताकि हमारा समाज आगे बढ़ सके। वहीं उन्होंने शिवहर की घटना पर अफसोस जताते हुए कहा कि हमारे नेता तेजस्वी यादव पीड़ित परिवार से मिले हैं. और उन्हें आश्वासन दिया है कि उन्हें न्याय जरूर मिलेगा। दुसाध कल्याण परिषद का उद्देश्य ही है कि समाज के किसी भी व्यक्ति को अगर कहीं कोई परेशानी होती है, तो उससे मिलकर मदद की जाए। साथ ही घटना के लिए जो लोग जिम्मेवार हैं, उन्हें सजा भी दिलाया जाए।

editor
editorhttps://hindexpressnews.com
हिन्दी की भाषाई शुद्धता को बरकरार रखते हुए क्षेत्रीय खबरों को आप तक पहुंचाने का एकमात्र जरिया है।

Popular Articles

error: Content is protected !!