6 की घटनास्थल पर तो 7वें की हॉस्पिटल में हुई मौत।
गया, बिहार।
बिहार झारखंड को जोड़ने वाली सड़क, डोभी थाना क्षेत्र में डोभी-हंटरगंज सड़क मार्ग पर कंजियार गांव के पास डम्फर और इनोवा कार की टक्कर में सवार सभी 7 लोगों की मौत हो गई है।
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है.
घटना के बारे में बताया जाता है कि हंटरगंज से इनोवा कार डोभी की ओर जा रही थी, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार डम्फर ने उसमें जोरदार टक्कर मार दी।
यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घटनास्थल पर ही 6 लोगों की मौत हो गई। 1 की मौत हॉस्पिटल में हुई। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।
लोगों ने बताया कि हादसे के बाद शवों को कार से बाहर निकालने में भी काफी समस्या हो रही थी। हादसे का मंजर के बाद सभी लोग सिहर गए।
बताया जा रहा है प्रेस लिखी इनोवा कार जिसका नंबर BR01PB 7013 है वह झांरखंड के हंटरगंज की ओर से डोभी की तरफ आ रही थी तभी कंजियार गांव के समीप हाइवा से भीषण टक्कर हो गई।
कार किसी श्याम तोड़ी नाम के व्यक्ति की बताई जा रही है।
डोभी थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी सात शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एएनएमएमसीएच भेज दिया है।
चालक की पहचान दिनेश कुमार के रूप में हुई है। वह अरवल जिले का रहने वाला है। वहीं एक व्यक्ति की पहचान संदीप कुमार के रूप में की गई है जो डोभी थाना क्षेत्र के बेरिया गांव का रहने वाला है। वह मेडिकल की दुकान चलाता है। वहीं दूसरी ओर इस भीषण टक्कर के बाद हाइवा चालक मौके से फरार हो गया है।
बताया जाता है कि सभी मृतक गया शहर में स्थित गांधी मैदान के पास आरोग्य शिशु हॉस्पिटल के स्टाफ हैं। जो दूसरे क्लिनिक से वापस गया आ रहे थे।
मृतकों की पहचान अभिवन कुमार, शशि रंजन कुमार, पंकज कुमार, संदीप प्रभाकर, संदीप कुमार यादव, रामचंद्र यादव, धीरज शर्मा के रूप में की गई है।