औरंगाबाद, बिहार।
अंकोरहा में संचालित कोलम्बस पब्लिक स्कूल की एक मासूम छात्रा सड़क।दुर्घटना में घायल हो गई है।
अभिभावक का आरोप है कि विद्यालय प्रबंधन ने छोटे बच्चे को पानी पीने के लिए ऐसे ही सड़क पार करने को छोड़ दिया जो कि विद्यालय की घोर लापरवाही है। वे तो अपने बच्चे को विद्यालय के भरोसे छोड़ कर जाते हैं जबकि विद्यालय प्रबंधन का बच्चों की सेफ्टी से कोई मतलब नहीं होता।
एनटीपीसी में कार्यरत सीआईएसएफ जवान टुनटुन यादव ने इस सम्बंध में एनटीपीसी खैरा थाना में 13 फरवरी को एक मामला दर्ज कराया है जिसमें उन्होंने बताया है कि पिकअप वैन के धक्के से उनकी 6 वर्षीया पुत्री सृष्टि प्रिया घायल हो गई थी। मामला 30 जनवरी, 2023 का है।
दर्ज एफआईआर में सीआईएसएफ जवान टुनटुन यादव ने बताया है कि 30 जनवरी को उनकी बेटी कोलम्बस स्कूल में पढ़ने गई थी। उस दिन विद्यालय का वार्षिकोत्सव समारोह था जिसका मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद गोपाल नारायण सिंह थे।



कार्यक्रम स्थल विद्यालय से हटकर था। उनकी बेटी सृष्टि प्रिया कार्यक्रम स्थल से अकेले ही पानी पीने के लिए विद्यालय भवन जा रही थी इसी बीच अंकोरहा बाजार की तरफ से आ रहे एक बेलगाम पिकअप वैन ने उनकी बच्ची को कुचल दिया। वैन का रजिस्ट्रेशन नम्बर BR 26 GA 7963 है।

- ‘जी रामजी योजना’ से साकार होगा विकसित गाँवों का सपना: औरंगाबाद में बोले एमएलसी दिलीप सिंह
- औरंगाबाद में ठंड के चलते आठवीं तक के सभी स्कूल 24 दिसंबर तक बंद
- मॉडर्न शिक्षा की अलख जगा रहे जीएल ग्लोबल स्कूल का वार्षिकोत्सव सम्पन्न
- सड़क लुटेरों ने बाईक सवार भाई बहन को गोली मारकर छीन ली बाईक
- जीएल ग्लोबल स्कूल में वार्षिकोत्स्व सम्पन्न, छात्रों ने दी रंगारंग प्रस्तुति
वैन से कुचले जाने के बाद बच्ची घायल होकर सड़क पर ही गिर गई। इस घटना से उसका दाहिना पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। आनन फानन में घायल बच्ची को जमुहार मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहाँ से घाव ज्यादा गहरा होने के कारण रेफर कर दिया गया। रेफर के बाद सीआईएसएफ जवान ने अपनी बच्ची को पटना स्थित रुबन हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है।
बच्ची की स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है।
विद्यालय की लापरवाही और वाहन चालक के बेलगाम तरीके से गाड़ी चलाने के कारण एक मासूम बच्ची आज जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है।



