औरंगाबाद, बिहार
जिले में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि दिन दहाड़े एक युवक का अपहरण कर हत्या कर दी गई है। मामला बारुण थाना क्षेत्र का है। मामला आपसी विवाद का है।
बताया जाता है बारुण थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के पास अपराधियों ने लाठी डंडे से पीट कर एक युवक की हत्या कर दी। हत्या का कारण पुराना विवाद बताया जा रहा है। मामले में सूचना मिलने पर कार्रवाई करते हुए बारुण थाना की पुलिस ने तत्काल एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है।
- औरंगाबाद में बॉम्बे बाज़ार शॉपिंग मॉल का भव्य उद्घाटन, शहर की खूबसूरती में जुड़ा एक नया आयाम
- नामांकन के साथ ही जीत का दावा, अर्चनाचंद्र यादव ने भरी हुंकार
- बारुण में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी स्मिता सिन्हा को दी गई भावभीनी विदाई
- 18 लाख से ज़्यादा मतदाता करेंगे वोट, 402 केंद्रों पर 2 घंटे पहले बंद होगा मतदान
- पिपरा पंचायत में विकास की नई गाथा लिख रही हैं मुखिया प्रीति कुमारी, स्वागत द्वार का हुआ शिलान्यास
औरंगाबाद सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मोहम्मद अमानुल्लाह खान ने बताया कि बारुण थाना के बगनाहा गांव निवासी हरि सिंह का 24 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार बारुण बाजार से अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने उसे क्रिकेट बैट और विकेट से से बेरहमी से पिटाई कर दी। पिटाई से युवक बुरी तरह घायल हो गया। युवक की पिटाई करने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने युवक को इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया।
जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना का कारण पुराना विवाद बताया जा रहा है।
मृतक की पहचान बारुण थाना क्षेत्र के बगनाहा गांव निवासी हरि सिंह के 24 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार यादव के रूप में की गई है। पुलिस ने औरंगाबाद सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है।
एसडीपीओ ने बताया कि मृतक के भाई विनय यादव के बयान के आधार पर बारुण थाना में प्राथमिक की दर्ज की गई है। प्राथमिकी में बगनाहा गांव और मुंशी बीघा गांव के 10 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है।