औरंगाबाद, बिहार।
बालू उत्खनन के लिए रास्ता बनाने में प्रयोग होने वाले थेथर की लकड़ी ले जा रहा ट्रैक्टर पलटने से 1चालक और 1 मजदूर की मौत हो गई है। मामला जिले के देव प्रखण्ड के ढिबरा थाना क्षेत्र के बनमझौली गांव के समीप की है। गांव के समीप से गुजरने वाली नहर में ट्रैक्टर गिरने से दोनों मजदूर ट्राली में दब गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के देव प्रखंड अंतर्गत ढिबरा थाना क्षेत्र के बनमझौली गांव के बिहारी चौक के सामने नहर की खाई में ट्रैक्टर पलट जाने से ट्राली में दबकर चालक और मजदूर की मौत हो गई है। ट्रैक्टर ट्रॉली पर बालू घाट में रास्ता बनाने का काम आने वाले थेथर की लकड़ी लदी थी।
- औरंगाबाद में बॉम्बे बाज़ार शॉपिंग मॉल का भव्य उद्घाटन, शहर की खूबसूरती में जुड़ा एक नया आयाम
- नामांकन के साथ ही जीत का दावा, अर्चनाचंद्र यादव ने भरी हुंकार
- बारुण में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी स्मिता सिन्हा को दी गई भावभीनी विदाई
- 18 लाख से ज़्यादा मतदाता करेंगे वोट, 402 केंद्रों पर 2 घंटे पहले बंद होगा मतदान
- पिपरा पंचायत में विकास की नई गाथा लिख रही हैं मुखिया प्रीति कुमारी, स्वागत द्वार का हुआ शिलान्यास
दुर्घटना की सूचना पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे जहां से किसी तरह खाई में गिरे ट्रैक्टर ट्रॉली से दबे शव को बाहर निकाला गया। मृतकों की पहचान ढिबरा थाना क्षेत्र के ग्राम तेंदुई के आज़ाद बिगहा निवासी राजेश्वर राम के रूप में कई गई है। 30 वर्षीय राजेश्वर राम के पिता का नाम स्वर्गीय भदई राम है। वहीं दूसरे मृतक की पहचान जिले के ही बारुण प्रखंड के कर्मकीला गांव निवासी बिसनी भुइयां के 18 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार के रूप में की गई है।
स्थानीय लोगों के अनुसार नहर से थेथर की लकड़ी तोड़कर उसे ट्रैक्टर पर लाद कर दोनों बारुण सोन घाट ले जा रहे थे। तभी ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई, जिससे दब कर दोनों की मौत हो गई है।
घटना की सूचना ढिबरा थाना को दी गई है।थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंची। जहां से दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।