Tuesday, July 8, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

मौर्या हॉस्पिटल सासाराम में सेवाएं देंगे पीएमसीएच के कान, नाक और गला रोग विशेषज्ञ डॉ अमितेश कुमार चौधरी, हुआ शुभारम्भ

सासाराम, रोहतास।

रोहतास और आसपास के जिले के लोगों को अब कान, नाक और गला के इलाज के लिए बनारस और पटना जाने की जरूरत कम हो गई है। मंगलवार को सासाराम के रोजा रोड में स्थित मौर्या हॉस्पिटल में इसका विधिवत शुभारंभ किया गया।

मौर्या हॉस्पिटल में कान, नाक , गला रोग विभाग के डा. अमितेश कुमार चौधरी, एम.बी.बी.एस , एम.एस – ENT ( पी.एम.सी.एच , पटना ) के क्लिनिक का उद्धघाटन डॉ. आकाश कुमार अम्बष्ठ और चर्चित समाजसेवी शिवशंकर कुशवाहा के हाथों सम्पन्न हुआ। इस दौरान कार्यक्रम में डॉक्टर और स्वास्थ्य सेवा से जुड़े लोगों समेत दर्जनों की संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित हुए।

इस दौरान मौर्या हॉस्पिटल में ग्रामीण नागरिकों के स्वास्थ्य जागरूकता अभियान को जारी रखते हुए मुफ़्त्त परामर्श, जाँच एवं दवा का वितरण किया गया।

क्लिनिक का उद्घाटन करते समाजसेवी शिवशंकर कुशवाहा और डॉ आकाश कुमार अम्बष्ठ (फ़ोटो- हिन्द एक्सप्रेस न्यूज़)

मौर्या हॉस्पिटल के निदेशक राहुल कुमार ने कहा हम स्वास्थ्य के क्षेत्र में जिले में ग्रामीण लोगो को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर एवं गरीब मरीज़ों को स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से निःशुल्क इलाज़ के अलावा अस्पताल में भी गरीब मरीज़ों को 50 प्रतिशत का छूट देकर स्वास्थ्य को किफ़याती और सुखद अनुभव प्रदान करने की कोशिश कर रहे है ।

क्लिनिक उद्घाटन से पूर्व मौर्या हॉस्पिटल सासाराम (फ़ोटो- हिन्द एक्सप्रेस न्यूज़)

मौके पर मौर्या हॉस्पिटल के संस्थापक शिवशंकर सिंह कुशवाहा ने प्रबंधन को धन्यवाद देते हुए बोला कि ऐसे प्रयास लोगो को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करेंगे और इससे प्रिवेंटिव हेल्थकेयर को बढ़ावा मिलेगा ।ऐसे प्रयासो से लोग बीमार कम पड़ेंगे । बताया की जब तक देश का गरीब स्वस्थ्य नही होगा देश स्वस्थ्य नही होगा ।

डा. अमितेश कुमार चौधरी – कान , नाक एवं गला रोग विषेशज्ञ है। इन्होने एम.एस. ( ई.एन.टी.) – पटना पी.एम.सी.एच से किया है। इन्होने इंडोस्कोपिक, माइक्रोस्कोपिक एवं लेज़र सर्जन भी लम्बे समय तक अपोलो कोलकत्ता में किया है।

मौर्या हॉस्पिटल सासाराम का एक दृश्य (फ़ोटो- हिन्द एक्सप्रेस न्यूज़)

हेड, नेक कैंसर एवं रोबोटिक सर्जन के तौर पर पारस हॉस्पिटल , पटना में भी पिछले कुछ सालो से सेवा प्रदान कर रहे थे।

डॉ. अमितेश को बहरापन ने निम्न चीज़ो के इलाज़ में विशेष महारत एवं विभिन्न प्रकार के विशेष सर्टिफिकेशन हासिल की है जैसे – कान का बहना , कान के पर्दे में छेद होना , कान में आवाज़ आना , गंध नहीं आना, नाक का बंद होना, नाक टेढ़ा होना। साइनस, एलर्जी, छींक का आना , नाक की हड्डी बढ़ जाना, मुँह में घाव अथवा छाले का होना, खाने का टेस्ट नहीं लगना , गले में गांठ का होना , थयरॉइड एवं पेरोटिड ग्रंथि बड़ा होना, आवाज़ में बदलाव आना , अथवा आवाज़ नहीं आना , गले में साइनस इत्यादि का माइक्रोस्कोप, दूरबीन एवं नवीनतम यंत्रो द्वारा जाँच एवं ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध भी मौर्या हॉस्पिटल, सासाराम में उपलब्ध है |

डॉ. अमितेश ने बताया की अपने जैसे सोच रखने वालो के साथ मिल कर अपने यंहा ऐसे अस्पताल की स्थापना की कोशिश में है जंहा सारी सुविधाये एक छत के निचे हो और बिहार से बहार के लोग भी इलाज़ के लिए वंहा आये | मौर्या हॉस्पिटल , रौज़ा रोड , सासाराम में वर्तमान में डॉ. अमितेश मरीज़ो को सेवा प्रदान कर रहे है।

editor
editorhttps://hindexpressnews.com
हिन्दी की भाषाई शुद्धता को बरकरार रखते हुए क्षेत्रीय खबरों को आप तक पहुंचाने का एकमात्र जरिया है।

Popular Articles

error: Content is protected !!