Thursday, July 17, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

70 प्रतिशत से कम अपलोड वाले बूथों के बीएलओ के साथ डीएम श्रीकांत शास्त्री ने की बैठक, कार्य में तेजी लाने का निर्देश

औरंगाबाद, बिहार।

भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों के आलोक में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान–2025 के अंतर्गत औरंगाबाद जिला प्रशासन द्वारा मतदाता सूची के शुद्धीकरण, अद्यतन एवं समावेशीकरण हेतु विभिन्न स्तरों पर प्रभावी कार्ययोजना संचालित की जा रही है। इस अभियान का उद्देश्य है कि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रहे तथा आगामी निर्वाचन पूर्णतः निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से संपन्न हो।

जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री (भा.प्र.से.) के निर्देशानुसार “कोई मतदाता छूटे नहीं” के संकल्प के साथ जिले के सभी प्रखंडों एवं पंचायतों में व्यापक जन-जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है।

इसके अतिरिक्त संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ERO) अपने-अपने क्षेत्राधिकार में विशेष रूप से निगरानी रखते हुए अभियान को गति प्रदान कर रहे हैं।

इसी क्रम में दिनांक 15 जुलाई 2025 को रफीगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी- सह- सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के द्वारा रफीगंज विधानसभा अंतर्गत जिन बुथों पर 70% से कम गणना प्रपत्र अपलोड किए गए हैं उन बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर के साथ बैठक आहूत किया गया।

उन्होंने सभी बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर को निर्देशित किया कि वे घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क स्थापित कर उन्हें गणना प्रपत्र भरने में सहयोग प्रदान करें एवं समय सीमा के अंदर शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करना सुनिश्चित करें। ताकि कोई भी योग्य मतदाता पात्र मतदाता सूची से वंचित न रहे।

editor
editorhttps://hindexpressnews.com
हिन्दी की भाषाई शुद्धता को बरकरार रखते हुए क्षेत्रीय खबरों को आप तक पहुंचाने का एकमात्र जरिया है।

Popular Articles

error: Content is protected !!