Tuesday, July 8, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

बज्रपात सुरक्षा रथ को डीएम ने दिखाया हरी झंडी

औरंगाबाद। जिले में वज्रपात से प्रतिवर्ष होने वाली जान मान की क्षति से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग तथा जिला प्रशासन की ओर से व्यापक जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई है। इस सिलसिले में आज जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने ग्रामीण इलाके में जन-जन को जागरूक करने के उद्देश्य से समाहरणालय परिसर से बज्रपात सुरक्षा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका, जिला आपदा पदाधिकारी फतेह फैयाज भी उपस्थित थे। जागरूकता रथ रवाना करने के पश्चात जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में पिछले वर्ष बज्रपात से 29 लोगों की जानें गई थी। इघर इसकी चपेट में आकर करीब एक दर्जन लोगों ने जान गवाई है। ऐसे मे यह जागरूकता रथ जिले के सभी प्रखंड और पंचायत में घूम घूम कर ग्रामीणों को इससे कैसे बचे इसके लिए जागरूक करेगा। जिला पदाधिकारी ने जिलेवासियों से अपील की है कि यदि बारिश की स्थिति बने या वर्षा हो रही हो तो बाहर न निकले और अगर बाहर में या खेत में हों तो किसी पेड़ के नीचे या तालाब के किनारे न बैठे बल्कि किसी मजबूत सुरक्षित स्थान पर पहुंचे और अपनी जान की हिफाजत करें।

Popular Articles

error: Content is protected !!