औरंगाबाद, बिहार।
जिले के जसोइया स्थित होटल गार्गी में बुधवार को विद्यालय स्वास्थ्य कार्यक्रम की एक दिवसीय समीक्षा बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस बैठक की शुरुआत जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी मिथिलेश प्रसाद सिंह, स्टेट टेक्निकल कॉर्डिनेटर धीरज कुमार और डीपीओ गार्गी कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
समीक्षा बैठक में जिले के सभी प्रखंडों के स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शामिल हुए।
औरंगाबाद जिले में बारुण, मदनपुर, कुटुंबा व गोह प्रखंड को छोड़कर सभी प्रखंडों में विद्यालय स्वास्थ्य कार्यक्रम से संबंधित स्वास्थ्य आरोग्य दूतों का प्रशिक्षण कार्य पूर्ण हो चुका है। बैठक में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बाकी बचे प्रखंडों में प्रशिक्षण को पूर्ण करने पर जोर दिया।
बैठक में कार्यक्रम के जिला संसाधन सेवी अभय कुमार ने 11 थीम पर आधारित कार्यक्रम पर विस्तृत जानकारी दी। स्टेट टेक्निकल कॉर्डिनेटर धीरज कुमार ने प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके स्वास्थ्य आरोग्य दूतों के द्वारा विद्यालयों में कार्य को शुरू करने पर विस्तृत चर्चा की जिसमें उन्होने रिपोर्टिंग प्रणाली को बताया।
सभी समूहों के प्रतिभागियों ने विभिन्न थीम पर चर्चा कर अपने प्रदर्शन को बैठक में प्रस्तुत किया। समीक्षा बैठक में कार्यक्रम के आरबीएसके के जिला समन्वयक मोहम्मद गुलाम अली हैदर और सहयोगी संस्था C3 के जिला समन्वयक प्रभात कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।