औरंगाबाद, बिहार।
औरंगाबाद लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल को ही हो गया था। 4 जून को जिला मुख्यालय पर स्थित सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी। ऐसे में जिला प्रशासन ने मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस बार गर्मी के मौसम को देखते हुए प्रशासन ने मतगणना स्थल पर ठंडे पानी, पंखे, कूलर, एसी की व्यवस्था की है, ताकि मतगणना कर्मियों को मतगणना के दौरान किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े।
मंगलवार की शाम समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री एवं पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम ने संयुक्त प्रेस-वार्ता की। इसमें उन्होंने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 4 जून को होने वाली मतगणना को लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है।
देखें वीडियो-
जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने कहा कि जिले में स्वच्छ और शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के बाद 4 जून को होने वाले मतगणना के लिए जिला प्रशासन द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था कर ली गई है। मतगणना सुबह 8 बजे सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज में शुरू होगी जिसके बाद साढ़े आठ बजे तक पहला रुझान आएगा। डीएम ने बताया कि विधि-व्यवस्था को लेकर मतगणना स्थल से लेकर पूरे नगर में सेक्टर पदाधिकारी और मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी। उन्होंने बताया कि कॉलेज के न्यू भूगोल भवन स्थित डाक मतपत्र की गणना दो हॉल में 10 टेबुल पर होगी। मतगणना के दौरान मतगणना परिसर में 3 लेयर सुरक्षा की व्यवस्था की गई है।
कौन किस गेट से करेगें प्रवेश
मतगणना दिवस के दिन मतगणना केन्द्र में निर्वाची पदाधिकारी, पुलिस अधिक्षक, मीडिया कर्मी, अभ्यर्थी एवं निर्वाचन अभिकर्ता गेट नंबर – 01 से प्रवेश करेंगे। मतगणना कर्मी गेट नंबर -02 से प्रवेश करेंगे। गणना अभिकर्ता गेट नंबर -03 से प्रवेश करेंगे। मीडिया कर्मी के लिए प्रवेश द्वार से सटे ऑडिटोरियम में लगे टेंट में बैठने की व्यवस्था की गई है।
- जॉन जैक्शन इंटरनेशनल स्कूल देव के बच्चों ने की शत प्रतिशत सफलता
- भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने छात्र संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन, शिक्षा न्याय संवाद में शामिल हुए झारखंड और छत्तीसगढ़ के नेता
- पिपरा ग्राम स्थित ऐतिहासिक अष्टभुजी माता मंदिर को मिलेगा राजकीय दर्जा, अष्टभुजी महोत्सव में विधायक ने की घोषणा
- पटना कैनाल पर पुल और सम्पर्क पथ की सांसद से की मांग
- जातीय जनगणना को एनडीए ने बताया मास्टर स्ट्रॉक, विपक्ष से लेने की ना करें कोशिश
उन्होंने बताया कि मतगणना दिवस को पोल्ड ईवीएम बजगृह 4 जून को सुबह 07:00 बजे से प्रेक्षक एवं अभ्यर्थी तथा निर्वाचन अभिकर्ता की उपस्थिति में खोला जायेगा। सुबह 08:00 बजे से डाक मतपत्र की गणना प्रारंभ होने के आधा घंटा बाद ईवीएम से मतगणना प्रारंभ की जायेगी। उक्त के आलोक में सभी अभ्यर्थी एवं निर्वाचन अभिकर्ता सुबह 07:00 बजे से पूर्व मतगणना परिसर में प्रवेश करेंगे। सभी प्रतिनियुक्त गणन अभिकर्ता सच्चिदानन्द सिन्हा महाविद्यालय स्थित गेट नंबर – 03 से मतगणना परिसर में प्रवेश करेंगे। पोस्टल बैलेट की गणना टेबुल पर प्रतिनियुक्त गणना अभिकर्ता को चिन्हित गेट से सुबह 7:45 बजे से प्रवेश करेंगे। जबकि ईवीएम मतगणना टेबुल एवं एआरओ टेबुल हेतु प्रतिनियुक्त गणना अभिकर्ता को सुबह 08:00 बजे से मतगणना परिसर में प्रवेश करने की अनुमति दी जायेगी। एस. सिन्हा कॉलेज के मैदान के तरफ से मुख्य द्वार से 222-कुटुम्बा (अ.जा.), 223-औरंगाबाद एवं 225- गुरुआ विधानसभा खंड से संबंधित निर्वाचन अभिकर्ता मतगणना कक्ष तक जाने हेतु प्रवेश करेंगे। एस. सिन्हा कॉलेज के मैदान के मुख्य द्वार से लगभग 100 मीटर उत्तर की ओर अवस्थित गेट से 224- रफीगंज, 227- इमामगंज (अ.जा.) एवं 231- टिकारी विधानसमा खंड के निर्वाचन अभिकर्ता मतगणना कक्ष तक जाने हेतु प्रवेश करेंगे।

ईवीएम से मतगणना हेतु प्रत्येक टेबुल पर 01 माईक्रो प्रेक्षक, 01 काउंटिंग सुपरवाईजर, 01 काउंटिंग असिस्टेंट तथा प्रेक्षक के सहयोग हेतु 01 अतिरिक्त मतगणना सहायक एवं 01 माईक्रो प्रेक्षक की नियुक्त होगें। इसके साथ टेबुलवार बज्रगृह से सीयू लाने ले जाने हेतु ग्रुप डी कर्मी की प्रतिनियुक्त की गयी है। एक काउंटिंग हॉल में सहायक निर्वाची पदाधिकारी के टेबल पर प्रतिनियुक्त कर्मी के अतिरिक्त कुल – 348, ईवीएम के मतगणना हेतु प्रतिनियुक्ति की गयी है। श्रेणीवार 20 प्रतिशत मतगणना कर्मी सुरक्षित रखें गये है। पोस्टल बैलेट की गणना हेतु प्रत्येक टेबल पर 02 मतगणना सहायक, 01 मतगणना सुपरवाईजर, 01 माईक्रो प्रेक्षक की प्रतिनियुक्ति की गयी है। सभी प्रस्तावित 10 मतगणना टेबुल पर पोस्टल बैलेट की गणना हेतु 01 सहायक निर्वाची पदाधिकारी प्रतिनियुक्त रहेंगे। इस प्रकार पोस्टल बैलेट टेबुल पर 40 मतगणना कर्मी एवं 10 सहायक निर्वाची पदाधिकारी रहेंगे।
पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम ने बताया कि मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है। मतगणना स्थल सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज की 3 स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर मतगणना के दिन केवल पासधारी लोगों को ही एंट्री दी जाएगी। वहीं मतगणना स्थल पर सभी कर्मियों को मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी। ज़िले के तीन विधानसभा अंतर्गत 1023 मतदान केंद्र पर मतदान होगा। 16 मार्च से 27 मार्च तक अब तक 9179 लोगों के खिलाफ 107 की कार्रवाई की गई है। 116 सीसीए का प्रस्ताव पारित किया गया है। 1485 नॉन बेलेबल वारंट निष्पादन किया गया है। 15407 में से 9042 शस्त्र जमा कराए गए हैं। वहीं 33 का शस्त्र लाइसेंस रद्द किए गए हैं। थाना स्तर पर 24 और अनुमंडल स्तर पर 8 बैठक की गई है। मादक पदार्थों की ख़रीद फरोख्त के विरूद्ध कार्रवाई के फलस्वरूप 37373.12 लीटर देसी शराब, 3990.02 विदेशी शराब, गांजा 14.05 किलोग्राम, 0.79 किलोग्राम ब्राउन शुगर, 1517.416 किलोग्राम डोडा बरामद किया गया जिसकी कीमत 2 करोड़ 91 लाख 92 हजार 950 रुपये हैं। इसी क्रम में 574050 लीटर जावा महुआ विनिष्ट किया गया है। वहीं 57 भट्ठियां ध्वस्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तीन अवैध आर्म्स एवं 59 कारतूस बरामद किया गया है। वहीं इस दौरान 24 आईईडी विनिष्ट किया गया है। इसके अलावा बाइक पेट्रोलिंग, घुड़सवार दस्ता एवं ड्रोन के मध्यम से सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी की जाएंगी।
जोनल, सुपर जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा पुलिस पदाधिकारियों के माध्य सुरक्षा-व्यवस्था को मॉनिटर किया जाएगा। उन्होंने आम जनता से अधीक से अधिक वोट करने की अपील की हैं। ताकि लोकतंत्र मज़बूत हो सके। इस मौके पर स्विप कार्यक्रम की नोडल पदाधिकारी स्वेता प्रियदर्शिनी, अप निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद गजाली सहित अन्य मौजूद रहे।