Sunday, July 6, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

वर्चुअल माध्यम से शिक्षकों के प्रशिक्षण पर की गई चर्चा

औरंगाबाद। बारुण प्रखंड स्थित बिहार सरकार शिक्षा विभाग के निर्देश पर ‘ई-लॉट्स एप्प’ से संबंधित उक्त प्रखंड के शिक्षकों को प्रखंड स्तरीय वर्चुअल प्रशिक्षण दिया गया। जिला प्रशिक्षक चंद्रशेखर साहू, सुमंत कुमार, शशिधर उज्जवल ने संबोधन के क्रम में शिक्षकों को बताया कि कोरोना संक्रमण के दौर में जिस तरह से बच्चों का शिक्षण कार्य प्रभावित हुआ है उसको देखते हुए यह प्रशिक्षण प्रभावी एवं दूरगामी परिणाम होने वाला है। इस प्रशिक्षण के बाद शिक्षक ऑनलाइन माध्यम से कैसे बच्चों को शिक्षा दें इसके बारे में वे सही तरीके से बता सकते हैं। साथ ही साथ इस एप्प पर कक्षा 1 से 12 तक की सभी पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध है। उसका भी लाभ विद्यार्थी और शिक्षक उठा सकते हैं। इस प्रशिक्षण में वरीय शिक्षक छठ्ठू सिंह, योगेंद्र दुबे, सुरेश कुमार गुप्ता, अजय कुमार, अनिल कुमार, अरुण सिंह, अशोक कुमार, विमलेश कुमार, दया तिवारी, धीरज कुमार, हरेंद्र कुमार सिंह, ललन सिंह, प्रमोद कुमार, राजा राजेश कुमार सिंह, राज किशोर, रविकांत सिन्हा, संजय कुमार, संतोष कुमार, सरफराज आलम, शेखर कुमार, सोनू त्रिवेदी सुजाता सिन्हा, सुजीत कुमार, सुरेंद्र कुमार राय सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।

Popular Articles

error: Content is protected !!