हिन्द एक्सप्रेस न्यूज़। औरंगाबाद।
जिले के सदर प्रखंड में पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया जारी है। नामांकन करने आए प्रत्याशियों के समर्थकों का जोश और जूनून देखते ही बनता था। वे अपने प्रत्याशियों के समर्थन में जमकर नारेबाजी कर रहे थे। इस दौरान सदर प्रखंड के इब्राहिमपुर पंचायत से धर्मदेव यादव ने अध्यक्ष पद के लिए नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने के बाद धर्मदेव सिंह जैसे ही प्रखंड कार्यालय से बाहर निकले समर्थकों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। इस दौरान समर्थक लगातार उनके पक्ष में नारेबाजी करते रहे. धर्मदेव यादव के साथ आए उनके सैकड़ो समर्थकों में उन्हें कंधे पर उठा लिया।
नामांकन के बाद धर्मदेव यादव ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि वह लगातार किसानों की सेवा करते आ रहे हैं और आगे भी करते रहें, इसीलिए पैक्स का चुनाव लड़ रहे हैं। उनके क्षेत्र में किसान आज परेशान हैं। जिन्हें समय पर खाद- बीज मिलता है और ना ही उनके उत्पाद को खरीदने को कोई तैयार है। ऐसी स्थिति में किसान अपनी फसल को औने पौने दामों में बेचने को मजबूर हो जाते हैं। वह चुनाव जीतने के बाद सभी किसानों से समय पर, सरकारी दर से धान खरीदेंगे और उन्हें सरकारी दर पर ही खाद उपलब्ध कराएंगे।

इस दौरान औरंगाबाद सदर व्यापार मंडल अध्यक्ष महेशवर सिंह, पूर्व मुखिया रमेश सिंह राघवलिया, पूर्व मुखिया बालमुकुंद यादव हरनाही पूर्व सरपंच राम प्रवेश यादव हरनाही, प्रेमचंद यादव, जगदीश यादव, मनोज यादव, योगेंद्र यादव, कर्मदेव नारायण सिंह, संतोष गुप्ता, कामता यादव चतरा समेत सैकड़ों की संख्या में समर्थक मौजूद रहे।
- सुनार से ज़ेवर लेकर भागने का आरोपी गिरफ्तार, पत्नी को ज़ेवर दिखाने के बहाने सुनार से 6.5 लाख का ज़ेवर ले भागा था आरोपी
- शादी के 45 दिन बाद ही पत्नी ने करा दी थी प्रियांशु की हत्या, पुलिस का खुलासा, फूफा के साथ 15 साल से थे अवैध संबंध
- समाजवादी नेता मोहन सिंह यादव को पत्नीशोक, 3 जुलाई को श्रद्धांजलि सभा
- 17 वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए समाजवादी नेता पूर्व मंत्री स्वर्गीय रामविलास सिंह यादव
- मदनपुर व्यापार मंडल में किसानों को नहीं मिल रहा है खाद, दीवार पर लिखे महत्वपूर्ण मोबाइल नम्बर मिटाए गए