औरंगाबाद, बिहार।
पीला सोना के रूप में विख्यात बालू के खेल में अधिकारियों और पुलिसकर्मियों पर लगातार कार्रवाही हो रही है। ताजा मामला जिले के देव थाना का है, जहां थाना प्रभारी वेंकटेश्वर ओझा पर बालू लदे ट्रैक्टर छोड़ने का आरोप लगा। इसकी जांच के बाद एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने उन्हें निलंबित कर दिया है।

उनपर बालू लदे ट्रैक्टर को पैसा लेकर थाने से छोड़ने का आरोप था। एसपी के इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। बताया जाता है कि पांच दिन पहले देव थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर को पकड़कर थाना लाए थे। इसमें से एक ट्रैक्टर सिघना गांव का बताया जा रहा था। जिसे थानाध्यक्ष द्वारा पैसा लेकर थाने से छोड़ देने का आरोप लगा। जबकि दो ट्रैक्टरों पर एफआईआर कर लिया गया। बाद में इसकी सूचना एसपी काे दी गई। एसपी ने इस मामले को गंभीरता से लिया और इसकी जांच का जिम्मा सदर एसडीपीओ गौतम शरण ओमी को दी। एसडीपीओ द्वारा इस मामले की जांच की गई। जिसमें मामला सत्य पाया गया। इसके बाद एसडीपीओ के रिपोर्ट पर एसपी ने थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया।
एसपी कांतेश कुमार मिश्रा जिले में बालू की तस्करी, शराब की तस्करी और अन्य आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं और इसके लिए वह कठोर कदम भी उठा रहे हैं । उनके आने के बाद से लगातार तीन थानाध्यक्षों को निलंबित किया गया है। जिसके बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। आम लोगों की शिकायत को एसपी गंभीरता से जांच करा रहे हैं। हाल ही में मदनपुर व मुफस्सिल थानाध्यक्षों को निलंबित किया था।
हाल ही में पुलिस ने जिले में बैंकों के आसपास लूट कांड में सक्रिय पूरा गैंग के गिरोह को भी पकड़ा था।