Monday, July 7, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

डिप्टी सीएम ने हेलीकॉप्टर से किया सोन नदी के बालू घाटों का सर्वेक्षण, अवैध खनन के खिलाफ सरकार है सख्त

हिन्द एक्सप्रेस न्यूज़।

औरंगाबाद, बिहार।

औरंगाबाद जिले से होकर गुजरने वाली सोन नदी के बालू घाटों का बिहार के उपमुख्यमंत्री सह खनन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने हेलीकॉप्टर से हवाई सर्वे किया। सर्वे के बाद औरंगाबाद पहुंचकर विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि किसी भी कीमत पर अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा । क्योंकि खनन से बिहार की बेरोजगारी दूर करने का प्रयास कर रहे हैं।

देखें वीडियो –

बिहार के उपमुख्यमंत्री सह खनन मंत्री विजय कुमार सिन्हा उपमुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से सोन नदी के विभिन्न बालू घाटों का निरीक्षण करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार रोजगार का अवसर तैयार करेंगी और राजस्व बढ़ाने के लिए आज हेलीकॉटर से जिले के बालू घाटों का निरीक्षण किया गया है। इस दौरान खनन और पथ विभाग के प्रधान सचिव, निर्देशक के साथ – साथ औरंगाबाद जिले के जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे। निरीक्षण के बाद समीक्षा भी किया गया है। इस दौरान जिले के कुछ थाना चर्चा में हैं, उन्होंने पुलिस अधीक्षक से संबंधित थानों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि दाउदनगर थाना का केरा एवं भगवान बिगहा, ओबरा का तेजपुरा व डिहरा तथा बारुण के थाना क्षेत्र में भी अवैध बालू खनन का कार्य हो रहा हैं। इन क्षेत्रों को चिह्नित कर ट्रैक्टर से अवैध खनन और ओवर लोडिंग को रोकना होगा। जिले में 12 घाट संचालित है, वहीं 37 घाटों का नीलामी हुआ है। यह कुल – 113 घाट है। ज्यादा से ज्यादा घाटों का नीलामी हो, जिन घाटों का नीलामी नहीं हुई, उसका निरीक्षण करें और इसकी जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी होगी।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि खान एवं भूतत्व विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए कई कार्य किए जा रहे हैं। विभाग को खनन अधिकारियों और संवेदकों के मिलीभगत की जानकारी लगातार मिल रही है। विभाग सभी मामलों पर समीक्षा कर कार्रवाई करेगा। खनन विभाग बालू माफियाओं और भ्रष्ट पदाधिकारियों की संलिप्तता की जांच कराएगा। खनन उद्योग में भ्रष्टाचार और राजस्व हानि के वाहकों पर कार्रवाई की जाएगी। खनन क्षेत्र के राजस्व संग्रह को दोगुना करना हमारा लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि हम अपने बिहार के लोगों का रोजगार बढ़ाना चाहते हैं। इसलिए अब अवैध तरीके से किसी की भी मनमानी नहीं चलेगी। सड़कों पर जाम की समस्या न हो, इसको लेकर खनन और पथ विभाग संयुक्त रूप से काम करेगी।

वहीं घाट संचालकों द्वारा चालान की तय राशि से ज्यादा पैसा लेने के मामले पर कहा कि इसके लिए डीएम से शिकायत करें डीएम तत्काल कार्रवाई करेंगे।

editor
editorhttps://hindexpressnews.com
हिन्दी की भाषाई शुद्धता को बरकरार रखते हुए क्षेत्रीय खबरों को आप तक पहुंचाने का एकमात्र जरिया है।

Popular Articles

error: Content is protected !!