Tuesday, July 8, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

डीओ साहब जमानत तो करा लीजिए, दो-दो एफआईआर के बावजूद खुलेआम घूम रहे हैं जिला शिक्षा पदाधिकारी

औरंगाबाद, बिहार।


जिले में चल रहे डीएवी पब्लिक स्कूल के फर्जी नर्सरी ब्रांच को संरक्षण देने के आरोप में यहां के जिला शिक्षा पदाधिकारी(डीइओ) संग्राम सिंह के खिलाफ दो-दो प्राथमिकी दर्ज है। दोनों ही प्राथमिकी 23 फरवरी को औरंगाबाद नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद डीईओ कानून की नजरों में भले ही फरार है लेकिन वें पूरे शान स़े न केवल शहर से लेकर पूरे जिले में घुम रहे है बल्कि अपने कार्यालय में ड्यूटी भी कर रहे है। मामले में डीईओ ने प्राथमिकी के चार माह बाद भी अभी तक जमानत नही ली है। यदि इसी तरह का मामला किसी सामान्य आदमी पर दर्ज होता तो पुलिस उसे पकड़कर सींखचों के पीछे धकेल देती लेकिन पुलिस इस मामले में अबतक कुछ भी करने से परहेज कर रही है।

प्राथमिकी के सूचक शेखर सिंहा ने बताया कि सूचना के अधिकार(आरटीआई) के तहत उन्होने औरंगाबाद शहर में डीएवी पब्लिक स्कूल का फर्जी नर्सरी ब्रांच चलाये जाने की जानकारी मांगी थी लेकिन उन्हे यह जानकारी नही दी गई। जानकारी नही दिए जाने उन्होने इसे लेकर औरंगाबाद के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में नालिसी मुकदमा दायर किया था। नालिसी मुकदमे के आलोक में कोर्ट के आदेश पर डीइओ के खिलाफ औरंगाबाद नगर थाना में दो प्राथमिकी दर्ज की गई है। पहली प्राथमिकी कांड संख्या-144/23 भादवि की धारा 420/500, 75 जुबिनाइल जस्टिस एक्ट एवं 16/17 आरटीई एक्ट के तहत दर्ज की गई है। वही दूसरी प्राथमिकी कांड संख्या-145/23 भादवि की धारा 166, 166 ए, 167 व 180 के तहत दर्ज की गई है।

दोनों प्राथमिकियों में शहर में डीएवी पब्लिक स्कूल का फर्जी नर्सरी ब्रांच चलाए जाने को संरक्षण देने का आरोप में है। इन्ही दोनों मामलों में कानून की नजर में डीईओ फरार है। दोनों ही मामले में उन्हे अभी कोर्ट से जमानत नही मिला है। मामले में पूछे जाने पर नगर थानाध्यक्ष सतीश बिहारी शरण ने कहा कि मामला हाई प्रोफाइल है। इस कारण मामला अभी यथावत है। पुलिस के बड़े अधिकारी ही मामले में कुछ बोल सकते हैं।

इस मामले में जब जिला शिक्षा पदाधिकारी से बात करने के लिए सरकारी नंबर से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन नही उठाया।

editor
editorhttps://hindexpressnews.com
हिन्दी की भाषाई शुद्धता को बरकरार रखते हुए क्षेत्रीय खबरों को आप तक पहुंचाने का एकमात्र जरिया है।

Popular Articles

error: Content is protected !!