औरंगाबाद, बिहार।
औरंगाबाद जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 139 पर स्थित दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय पर बरसों से चलाए जा रहे हैं रेलवे का रिजर्वेशन काउंटर इन दिनों बंद है ।
कोरोना के नाम पर बंद किए गए इस रेलवे रिजर्वेशन काउंटर खोलने की मांग की गई है। इस सम्बंध में राजद के प्रदेश सचिव अरुण कुमार के नेतृत्व में अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर अरविंद कुमार से मिलकर ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान उनके साथ सचिन यादव,आकाश कुमार उर्फ भुरा यादव आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
पटना और गया तक नहीं है दूसरा रिजर्वेशन काउंटर
ज्ञात हो कि रेलवे का रिजर्वेशन काउंटर दाउदनगर से पटना के बीच में और दाउदनगर से गया के बीच में कहीं नहीं है। देखा जाए तो 80 किलोमीटर के रेंज में लोग दाउदनगर में अपने रेलवे से सफर का टिकट कराने पहुंचते हैं। टिकट काउंटर बंद रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।