दर्शन कुमार
औरंगाबाद, बिहार।
जिले के सदर प्रखंड के फेसर थाना क्षेत्र में बगईयां गांव के पास नहर से गुरूवार की सुबह एक किशोरी का शव बरामद हुआ है। मृतका की पहचान दरियापुर गांव निवासी 9वीं कक्षा की 15वर्षीया छात्रा रिंकी कुमारी के रूप में की गई है।
बताया जाता है कि रिंकी जीवितपुत्रिका व्रत के पारण के दिन सुबह में जितिया डूबाने नहर में गई थी। इसी दौरान पैर फिसलने से वह नहर की गहराई में जाकर बह गई। हादसे के बाद परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका पता नही चल सका। आखिरकार हादसे के तीन दिन बाद आज उसका शव बगईयां गांव के पास नहर से बरामद हुआ। फेसर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेजा। फेसर थानाध्यक्ष डॉ. रामविलास प्रसाद यादव ने बताया कि किशोरी का शव मिला है। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिवार वालों का सौंप दिया गया है।
इस मामले में पुलिस ने एक यूडी केस दर्ज किया है।