औरंगाबाद, बिहार।
जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के बेल पौथु रोड में एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार पति पत्नी को रौंद दिया। इस घटना में पत्नी की मौत मौके पर ही हो गई। वहीं पति का इलाज सदर अस्पताल औरंगाबाद में कराया जा रहा है। मृतक की पहचान जिले के ही फेसर थाना क्षेत्र के करसांव गांव निवासी किरण कुमारी के रूप में की गई है। वहीं घायल पति का नाम आमोद कुमार है।
जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के अति व्यस्त बेल-पौथू रोड में बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार दंपति को रौंद दिया। इस घटना में बाइक सवार 45 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं उसका पति घायल हो गया। घटना मंगलवार की है।
मृतक की पहचान फेसर थाना क्षेत्र के करसांव गांव निवासी अमोद कुमार की पत्नी किरण कुमारी के रूप में हुई है। वहीं घायल अमोद का इलाज सदर अस्पताल औरंगाबाद में कराया जा रहा है। इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया।
- ‘जी रामजी योजना’ से साकार होगा विकसित गाँवों का सपना: औरंगाबाद में बोले एमएलसी दिलीप सिंह
- औरंगाबाद में ठंड के चलते आठवीं तक के सभी स्कूल 24 दिसंबर तक बंद
- मॉडर्न शिक्षा की अलख जगा रहे जीएल ग्लोबल स्कूल का वार्षिकोत्सव सम्पन्न
- सड़क लुटेरों ने बाईक सवार भाई बहन को गोली मारकर छीन ली बाईक
- जीएल ग्लोबल स्कूल में वार्षिकोत्स्व सम्पन्न, छात्रों ने दी रंगारंग प्रस्तुति
परिजनों ने बताया कि मृत महिला की पुत्री की शादी अप्रैल में ही होनी थी। पूरा परिवार अभी से ही शादी की तैयारी में जुटा हुआ था। मंगलवार को पति-पत्नी बाइक पर सवार होकर बेटी वैष्णवी की शादी के लिए कपड़ा की खरीदारी करने ओबरा बाजार जा रहे थे। जैसे ही वे बेल-पौथू रोड में पहुंचे तभी बेलगाम ट्रक ने बाइक को रौंद दिया। इस हादसे में महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई वहीं उसका पति घायल हो गया। घटना के तत्काल बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी। स्थानीय लोगों की सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंचे।

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया लेकिन ट्रक चालक चकमा देकर फरार हो गया। इधर स्थानीय लोगों ने पुलिस पर चालक और ट्रक को भगाने का आरोप लगाया है। घटना के बाद सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य पुष्कर अग्रवाल अपने अन्य सदस्यों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पति-पत्नी को सीएचसी ओबरा पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने देखते ही महिला को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल पति का इलाज किया गया। जिसे बाद में सदर हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया।
आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
उस घटना से आक्रोशित लोगों ने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। जाम कर रहे परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी। जाम के कारण घंटों आवागमन बाधित रहा।
जाम की सूचना पर ओबरा थानाध्यक्ष अजय कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी दाउदनगर चंदन कुमार ठाकुर, सीओ हरिहरनाथ पाठक आदि दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और गुस्साई भीड़ को समझा-बुझाकर सड़क जाम को हटाया। इसके बाद वाहनों का परिचालन पुनः शुरू हो सका।
घटना के बाद ओबरा थाना की पुलिस ने महिला की मृत शरीर को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करायी और शव परिजनों को सौंप दिया।
मृतका के एक पुत्र और एक पुत्री है। पुत्री वैष्णवी की शादी इसी वर्ष अप्रैल में होनी थी जिसको लेकर घर में तैयारी चल रही थी। वहीं पुत्र अश्विनी कुमार बैंगलोर में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है।
घटना के सम्बंध में ओबरा थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को।सौंप दिया गया है।



