रोहतास से नीलेश यादव की रिपोर्ट–
नर्तकी को गोली लगने के बाद घायल को ले जाया गया अस्पताल डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
सासाराम, रोहतास।
जिले में नाच के दौरान एक नर्तकी को गोली मार कर हत्या कर दी गई। घटना दरिगांव थानाक्षेत्र के कोटा गांव की बताई जाती है। मिली जानकारी के अनुसार कोटा गांव निवासी चंदीप सिंह के बेटे के तिलक समारोह के दौरान नाच का आयोजन किया गया था। इसी दौरान आई नर्तकी तैयार हो रही था। तभी गांव के ही कुछ युवक नर्तकी के रूम में घुस गए इस दौरान नर्तकी, नाच नाच मंडली के आए लोगों और गांव के युवकों के बीच तू तू मैं मैं हुई और एक युवक ने नर्तकी के कनपटी में पिस्टल सटा कर गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई।

मृतक नर्तकी सासाराम मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बेदा गांव की चंदानी कुमारी बताई जाती है। घटना बीती रात 11 बजे के आसपास की बताई जाती है। वही नर्तकी को गोली लगते ही तिलक समारोह में अफरा तफरी मच गई।
नर्तकी को सासाराम सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
- सुनार से ज़ेवर लेकर भागने का आरोपी गिरफ्तार, पत्नी को ज़ेवर दिखाने के बहाने सुनार से 6.5 लाख का ज़ेवर ले भागा था आरोपी
- शादी के 45 दिन बाद ही पत्नी ने करा दी थी प्रियांशु की हत्या, पुलिस का खुलासा, फूफा के साथ 15 साल से थे अवैध संबंध
- समाजवादी नेता मोहन सिंह यादव को पत्नीशोक, 3 जुलाई को श्रद्धांजलि सभा
- 17 वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए समाजवादी नेता पूर्व मंत्री स्वर्गीय रामविलास सिंह यादव
- मदनपुर व्यापार मंडल में किसानों को नहीं मिल रहा है खाद, दीवार पर लिखे महत्वपूर्ण मोबाइल नम्बर मिटाए गए
वही घटना की सूचना पर सासाराम अनुमंडल के डीएसपी संतोष राय, दरिगांव थाना के थानाध्यक्ष संतोष सिंह सहित सासाराम मुफ्फसिल थाना के थानाध्यक्ष घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई। वही सासाराम अनुमंडल के डीएसपी संतोष राय ने बताया की नाच के लिए नर्तकी लोग आई थी। नाच स्टेज के बगल के कमरे में सज रही थी थी उसी दौरान कुछ युवक उक्त कमरे में घुस गए और नर्तकी को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। वही इस घटना को लेकर पुलिस कार्रवाई में अभी तक दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछ ताछ कर रही है जबकि गोली मारने वाला मुख्य अभियुक्त फरार बताया जाता है। पुलिस मुख्य आरोपी को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।