Tuesday, July 8, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

कांग्रेस विधायक और विधानसभा के मुख्य सचेतक राजेश कुमार के साथ हुआ सायबर फ्रॉड, जालसाजों ने फेक फेसबुक अकाउंट बनाकर मांग रहे पैसा


औरंगाबाद, बिहार।

जिले के कुटुम्बा विधानसभा से विधायक व बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक राजेश कुमार के नाम पर जालसाजों ने फेक फेसबुक एकाउंट बना लिया है। यहां तक की जालसाजों ने फेसबुक मैसेंजर पर लोगों से रूपयों की मांग शुरु कर दी है। विधायक ने भी अपने पेज पर इसकी सूचना दी है और लोगों को बचने की सलाह दी है।

बताया जाता है कि जालसाज ने विधायक की तस्वीर लगाकर फेक फेसबुक एकाउंट बनाया है। जिसके बाद विधायक के असली एकाउंट से जुड़े फेसबुक मित्रों को फेक एकाउंट से जुड़ने के लिए फ्रेंड रिक्वेस्ट भी भेज दिया। विधायक की तस्वीर देखने के बाद कईयों ने फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट भी कर लिया। जालसाज ने फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर फेक फेसबुक एकाउंट पर फ्रेंड बने लोगो से मैसेंजर पर चैट करना शुरू कर दिया। पैसे की मांग के लिए सबसे एक ही बहाना बनाना शुरु किया और चैट पर सबसे यही कहा कि-अपना फोन पर गुगल पर नंबर सेंड मी। मेरे फ्रेंड के पास मेरा 20 हजार है, वह भी रिटर्न कर रहा है। मेरा एकाउंट में थोड़ा प्रॉब्लम हो गया। इसलिए आपके में डलवा देता हूं। आप अभी मुझे 20 हजार भेज दे।
मैसेंजर पर जालसाज के पैसे देने के लिए गूगल पे मांगने वाली मैसेज पढ़ने के बाद कई शुभचिंतकों ने विधायक को फोन कर उनको बताया। तब विधायक ने अपनर पेज से लिखकर लोगों को सावधान किया।

विधायक राजेश कुमार ने ऐसे मैसेज से लोगों को सावधान रहने को कहा है। इस तरह के सायबर फ्रॉड से लोगों को बचने की सलाह दी है।

editor
editorhttps://hindexpressnews.com
हिन्दी की भाषाई शुद्धता को बरकरार रखते हुए क्षेत्रीय खबरों को आप तक पहुंचाने का एकमात्र जरिया है।

Popular Articles

error: Content is protected !!