औरंगाबाद, बिहार।
जिले के बारुण प्रखंड के पिपरा पंचायत में भाकपा माले का संगठनात्मक चुनाव संपन्न हुआ। साथ ही 29 और 30 जून को औरंगाबाद के देवकीर्ति रिसोर्ट में होने वाले खुला सम्मेलन की रूपरेखा पर भी चर्चा हुई।
जिले के बारुण प्रखंड के पिपरा ग्राम में पंचायत भवन में संपन्न हुए सम्मेलन में लोकल कमेटी का चयन किया गया। इस संबंध में भाकपा माले के जिला सचिव कामरेड मुनारीक राम ने बताया कि संगठनत्मक चुनाव चल रहा है। जिला सम्मेलन को मद्देनजर रखते हुए ब्रांच कमेटी, लोकल कमेटी और प्रखंड कमेटी का चुनाव कराया जा रहा है। विधानसभा चुनाव पर भी नजर रखी जा रही है। इस समय 11 सदस्य लोकल कमेटी का गठन किया गया है। जिसका सचिव सनी अंसारी को बनाया गया है। वहीं बारुण प्रखंड सम्मेलन 11 जून को ग्राम पंचायत धनगाई में आयोजित की जाएगी, जहां लोकल और ब्रांच कमेटी के लोग प्रखंड कमेटी का चुनाव करेंगे और वही कमेटी जो चुनकर जाएंगे जहां जिला प्रतिनिधि को चुनाव करेंगे।

इस दौरान नवनिर्वाचित सनी अंसारी ने बताया कि वह भाकपा माले के नीति और सिद्धांतों को घर-घर पहुंचने के लिए संकल्पित हैं।
इस दौरान सांसद प्रतिनिधि अशोक यादव, कृष्णा सिंह, बृजनंदन पासवान, अर्जुन साव समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।