Tuesday, July 8, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

आकांक्षी जिला कार्यक्रम योजनान्तर्गत कार्यान्वित कार्यों को ससमय पूरा करें- डीएम

औरंगाबाद, बिहार।

जिला पदाधिकारी, श्रीकान्त शास्त्री के अध्यक्षता में विशेष केन्द्रीय सहायता (SCA), डिस्ट्रिक्ट ऑफ कंसर्न (DOC),आकांक्षी जिला कार्यक्रम योजनान्तर्गत कार्यान्वित योजनाओ की समीक्षा की गई।

समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल, दाउदनगर द्वारा नव चयनित योजना का रफीगंज प्रखंड के मोहनपुर से तेलथुआ तक पी0 सी० सी० पथ निर्माण हेतु पुर्ननिविदा निष्पादन कर यथाशीघ्र कार्य प्रारंभ कराने हेतु निदेश दिया गया।
कार्यपालकअभियंता, एल० एo ई०0 ओ0, औरंगाबाद, कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग, भवनप्रमंडल, औरंगाबाद एवं कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई प्रमंडल, औरंगाबाद द्वारा कार्यान्वित सभी अपूर्ण योजनाओं को यथाशीघ्र गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण कराने हेतु निदेश दिया गया।

इसके साथ ही सर्व शिक्षा अभियान द्वारा कार्यान्वित सभी अपूर्ण योजनाओं को दो सप्ताह के भीतर निश्चित रूप से पूर्ण कराने हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी, औरंगाबाद को निदेश दियागया।

जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आई०सीoडीoएस) औरंगाबाद द्वारा कार्यान्वित एवं पूर्ण कराए गए सभी योजनाओं का उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने हेतु निदेश दिया गया।

कार्यपालकअभियंता, बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम द्वारा कार्यान्वित सभी अपूर्ण योजनाओं को यथाशीघ्रपूर्ण कराने हेतु निदेश दिया गया।

उक्त बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी , जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आई०सीoडीoएस, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सर्व शिक्षा अभियान, सहायक योजना पदाधिकारी , कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, कार्य प्रमंडल / कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल, /कार्यपालक अभियंता, सर्व शिक्षा अभियान, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, औरंगाबाद एवं दाउदनगर / कार्य० अभियंता, भवन निर्माण विभाग, भवन प्रमंडल,औरंगाबाद / कार्य0 अभियंता, नगर विकास प्रमंडल / कार्यपालक अभियंता, बिहार पुलिस भवन निर्माण निगर, मगध कैम्प डिहरी मौजूद रहे।

editor
editorhttps://hindexpressnews.com
हिन्दी की भाषाई शुद्धता को बरकरार रखते हुए क्षेत्रीय खबरों को आप तक पहुंचाने का एकमात्र जरिया है।

Popular Articles

error: Content is protected !!