रिपोर्ट- दर्शन कुमार
औरंगाबाद, बिहार।
स्वच्छता ही सेवा प्रोग्राम के तहत सीआईएसएफ एनएसटीपीएस इकाई में कार्यरत जवान की सदस्य एवं स्थानीय ग्रामीण के द्वारा सोन सफाई अभियान की तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया।
जिसमें इंद्रपुरी बैराज पर उपस्थित टूरिस्ट प्लेस के पार्क सड़कों का साफ सफाई किया गया किया गया बैराज के 500 मीटर वर्ग क्षेत्रफल की तहत 111 सीआईएसएफ की बल सदस्य एवं ग्रामीण के द्वारा सफाई किया गया जिसमें वातावरण सुंदर हो सके।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मेह पंचायत के मुखिया अनु यादव उपस्थित थे।
साफ सफाई अभियान का मुख्य उद्देश्य महात्मा गांधी की जयंती पर स्वच्छता पखवाड़ा के तहत साफ सफाई के प्रति बल देना और लोगों को जागरूक करना था।
हमारे आस पास एवं सार्वजनिक स्थान को भी साफ रखना चाहिए। मुखिया ने बताया कि गांधी जी की सपना था हमारे देश सुंदर एवं साफ सुथरा हो सके आज हम लोग सुन के सफाई के लिए एकत्रित हुए हैं जिसका मुख्य उद्देश्य है कि हमारे आसपास के वातावरण साफ हो और हम लोग साफ हवा का सांस ले सके जिसमें लोगों में बीमारी कम हो सीआईएसएफ के उप कमांडेड ने सभी लोगों के स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने के लिए शपथ दिलाई और बताया कि आज ही नहीं बल्कि हम लोग ऐसा सफाई रोज-रोज करें जिसमें हमारे आने वाले भविष्य साफ एवं स्वच्छ हो सके आने वाला पीढ़ी को हम लोग कुछ दे सके।

- ‘जी रामजी योजना’ से साकार होगा विकसित गाँवों का सपना: औरंगाबाद में बोले एमएलसी दिलीप सिंह
- औरंगाबाद में ठंड के चलते आठवीं तक के सभी स्कूल 24 दिसंबर तक बंद
- मॉडर्न शिक्षा की अलख जगा रहे जीएल ग्लोबल स्कूल का वार्षिकोत्सव सम्पन्न
- सड़क लुटेरों ने बाईक सवार भाई बहन को गोली मारकर छीन ली बाईक
- जीएल ग्लोबल स्कूल में वार्षिकोत्स्व सम्पन्न, छात्रों ने दी रंगारंग प्रस्तुति
इस कार्यक्रम में सीआईएसएफ की संरक्षिका सदस्य/महिलाएं एवं बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। सीमा सिंह अध्यक्ष संरक्षिका ने सभी महिलाएं एवं बच्चों को सफाई के प्रतीक जागृत रहने की अपील की और बताया कि हमेशा महिलाओं को आगे बढ़कर साफ-सफाई करना चाहिए। जिससे हमारा समाज और देश सुंदर हो सके।
वहीं मौके पर शैलेंद्र सिंह धड़कन, सहायक कमांडर, वीणा सिंह सरक्षिका सदस्य, निरीक्षक पंकज कुमार,निरीक्षक उज्ज्वल कुमार सिन्हा,निरीक्षक विजय टीर्की, उप निरीक्षक अनिल कुमार राय, बीके दीक्षित, सहायक उप निरीक्षक बी के सिंह, वरुण कुमार, हरदेव सिंह,अर्जुन सिंह, सरदार एवम हवलदार एसबी यादव, वी नागेंद्र कुमार, आरक्षक ललित, रोहित कुमार , वेकन्ना, एच बोडो अन्य ग्रामीण रामआशीस यादव सुरेश पटेल उपस्थित थे।



