ओमप्रकाश कुमार
दाउदनगर,औरंगाबाद,बिहार।
बिहार के औरंगाबाद जिले के दाउदनगर प्रखण्ड मुख्यालय में कार्यपालक सहायक से कथित मारपीट और गाली गलौज मामले में दाउदनगर थाने में केस दर्ज हो गया है। हालांकि बीडीओ के सहयोग से इस मामले को रफा दफा कराने का प्रयास भी हुआ था।
दाउदनगर प्रखंड के पंचायत कार्यपालक सहायक मुकेश कुमार के साथ मारपीट की घटना के मामले में तरार पंचायत के मुखिया सर्वोदय प्रकाश शर्मा शर्मा व करमा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार के खिलाफ दाउदनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। कार्यपालक सहायक मुकेश कुमार द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में कार्यपालक सहायक ने कहा है कि वह सोमवार की शाम प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी के कार्यालय में बैठे हुये थे, उसी समय तरार पंचायत के मुखिया सर्वोदय प्रकाश शर्मा एवं करमा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार ने पहुंचकर अभद्रता पूर्वक व्यवहार किया और गाली- गलौज व मारपीट की घटना को अंजाम दिया ।
थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है ।
वहीं बीडीओ योगेंद्र पासवान ने बताया कि घटना के संबंध में दाउदनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है ।
ज्ञात हो कि सोमवार की इस घटना के बाद मंगलवार को प्रखंड कार्यालय के सभाकक्ष में दोनों पक्षों के बीच समझौता होने की चर्चा भी हो रही थी, लेकिन अचानक जानकारी मिली कि कार्यपालक सहायक द्वारा प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है। इस घटना को लेकर चर्चाओं का दौर भी शुरू है।
वहीं तरार पंचायत के मुखिया सर्वोदय प्रकाश शर्मा एवं करमा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार ने आरोपों को गलत बताया है। मुखिया एवं मुखिया प्रतिनिधि के द्वारा एक आवेदन दाउदनगर थाना में दिया जा रहा है । जिसमें घटना की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। उन्होंने बताया कि घटना की जांच पड़ताल हो साजिश के तहत मुखिया एवं मुखिया प्रतिनिधि को फंसाया जा रहा
है।